दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP की जीत को लेकर सांसद मनोज तिवारी का बड़ा दावा, मुस्लिम सीटों को लेकर भी दिया बड़ा बयान
- दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
- सांसद मनोज तिवारी ने किया बड़ा दावा
- मुस्लिम सीटों को लेकर कही ये बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। राज्य में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी के साथ-साथ तीनों दलों सत्ता में अपनी अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं। भाजपा का दावा है कि इस बार के चुनाव में बड़ा उलटफेर होने वाला है। इस कड़ी में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हम इस बार दिल्ली की सभी 70 सीटें जीत लें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है।
मनोज तिवारी ने किया बड़ा दावा
मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली के लोग बहुत समय से इस इंतजार में थे कि पीएम मोदी कुछ कहें, उनकी गारंटी मिले, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है तो उनकी गारंटी मतलब गारंटी पूरी होनी की गारंटी है। पीएम मोदी की गारंटी के बाद अगर हम सारी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए।"
भाजपा सांसद ने कहा, "बीजेपी जो कहती है वो पूरा करती है और बीजेपी वही कहती है जो वह पूरा कर सकती है। जब बीजेपी ने ये कह दिया कि हम प्रत्येक महिला को 2500 रुपये महीना देंगे, गर्भवती महिला को 21000 रुपये देंगे, हर बुजुर्ग को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देंगे तो मुझे नहीं लगता है कि कोई नहीं लेना चाहेगा।"
आप और अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
इस दौरान मनोज तिवारी ने आप और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी हमला हुआ है। भाजपा सांसद ने कहा, "उन्होंने कहा था हम 1000 रुपये देंगे। उन्होंने पंजाब में नहीं दिया, पंजाब में नहीं दिया और हमने जो कहा है वो हम करके रहेंगे। ऐसे में अगर हमें 70 की 70 सीटें भी मिल जाएं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।"
Created On :   19 Jan 2025 5:04 PM IST