कौन बनेगा बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष?: जनवरी महीने के अंत तक बीजेपी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी नेता पीटी कुंजांग ने दी जानकारी

जनवरी महीने के अंत तक बीजेपी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी नेता पीटी कुंजांग ने दी जानकारी
  • जेपी नड्डा का कार्यकाल हुआ समाप्त
  • अब बीजेपी में होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव
  • बीजेपी नेता पीटी कुंजांग ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल जनवरी महीने के अंत तक बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके अलावा पार्टी में संगठन के तौर पर भी बदलाव देखने को मिलेगा। बता दें कि, भाजपा के संगठन चुनाव को लेकर हो रही बैठक रविवार को खत्म हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ संगठन चुनाव प्रभारी मौजूद रहे।

इस बैठक के बाद बीजेपी नेता पीटी कुंजांग ने आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक बहुत ही सार्थक रही। मैं लद्दाख से हूं और संगठन पर्व के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हूं और राज्य महासचिव भी हूं। इस बैठक में हमने बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग स्तरों पर समितियों के गठन पर चर्चा की। इन सभी स्तरों पर अच्छी ब्रीफिंग हुई।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का होगा चुनाव

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए 15 जनवरी तक डेडलाइन दी गई है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।इस वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। जिनका कार्यकाल अब खत्म हो चुका है। साल 2019 के जून महीने में उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद साल 2020 में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया था। अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है। इस लिहाज से नड्डा का कार्यकाल साल 2023 में ही खत्म हो चुका है।

लेकिन, लोकचुनाव से पहले उनके कार्यकाल को बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बढ़ाया था। इसके बाद हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की वजह से उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था। इस वक्त जेपी नड्डा मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल हैं। ऐसे में उनका दोबारा अध्यक्ष बनना मुश्किल हो गया है। ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनते हैं।

Created On :   29 Dec 2024 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story