बिहार में सियासी उठापटक लाइव अपडेट: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
  • नीतीश ने लालू का छोड़ा साथ
  • फिर एनडीए में नीतीश की वापसी
  • जेडीयू और आरजेडी के बीच सियासी खींचतान

डिजिटल डेस्क, पटना। नीतीश कुमार की पलटनमार सियासी दांव पेंच से बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। आशंकाएं लगाई जा रही है कि आज नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर दोबारा से एनडीए गठबंधन में शामिल होकर सीएम पद की शपथ ले सकते है। हालांकि ये कितना कारगार होगा ये आज शाम होते होते पता चल जाएगा। क्योंकि बीजेपी ने पहले जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से सीएम पद छोड़ने को कहा है। इसी बीच आरजेडी विधायकों की लगातार लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रकाश मीटिंग पर मीटिंग ले रहे है। तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार में खेला होने वाले है। सियासी उठापटक में इस बयान के मायने भी निकाले जा रहे है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बीजेपी ने शर्त रखी हुई है कि आप पहले सीएम पद से त्याग पद दें, इसके बाद एनडीए समर्थित दलों की बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमरा को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। साथ ही बीजेपी और एनडीए के अन्य घटक दल समर्थन पत्र देंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पूर्णिया जिले के कांग्रेस कार्यालय में 11:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी रहेंगे। पूर्णिया में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी जिसके लिए भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है।

सियासी खींचतान के बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर बगैर नाम लिए बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। रोहिणी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जब तक साँस बाकी है, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है, तेजस्वी की यही पहचान देखी है,लाखों युवाओं के चेहरे पे जो खिली मुस्कान देखी है।

Live Updates

  • 28 Jan 2024 11:14 AM IST

    नीतीश का इस्तीफा, बीजेपी का समर्थन

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा इस्तीफा सौंपा, कुछ देर बाद समर्थन पत्र लेकर सीएम आवास पहुंचेंगे बीजेपी विधायक

  • 28 Jan 2024 10:43 AM IST

    बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का पटना दौरा

    बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष विमान से दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली से पटना आ रहे हैं।

  • 28 Jan 2024 10:36 AM IST

    नीतीश पर बरसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश

    बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने मीडिया से कहा, नीतीश कुमार ने 23 जून 2023 को पटना में विपक्षी दलों की पहली बैठक बुलाई। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में बैठक हुई। उसके बाद 31 अगस्त-1 सितंबर 2023 को मुंबई में बैठक हुई। तीनों बैठकों में नीतीश कुमार का योगदान रहा, तो हम मानकर चल रहे थे कि वे भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे, भाजपा की विचारधारा को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

  • 28 Jan 2024 10:33 AM IST

    जेडीयू नेताओं की बैठक

     बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना में आवास पर जेडीयू विधायकों और पार्टी के नेताओं की मीटिंग चल रही है।  

  • 28 Jan 2024 10:31 AM IST

    आरजेडी नेता का बयान

    बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने एएनआई से कहा, "अब तो जनता भी कह रही है कि देखा है पहली बार ऐसी पलटीमार सरकार। अब जो भी होगा जनता सब देख रही है। नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव जब सरकार में उपमुख्यमंत्री बनें, तो 15 महिनों के कामों को कोई नहीं भुला सकता। यह हमारी उपलब्धि है। आगे जो भी होगा उसका सामना किया जाएगा"


  • 28 Jan 2024 10:28 AM IST

    बीजेपी विधायकों की बैठक

    बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच बीजेपी के विधायक बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं। विधायक राम सिंह ने एएनआई से कहा, "लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें चल रही हैं। ऊपर से जो आदेश आएगा उसे लागू किया जाएगा। जे.पी. नड्डा यहां आ रहे हैं।हम सभी 40 सीटें जीतेंगे"

Created On :   28 Jan 2024 9:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story