'Kashi Tamil Sangamam 3.O' programme: 'काशी तमिल संगमम 3.O' कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, IIT मद्रास और BHU को दी बधाई

काशी तमिल संगमम 3.O कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, IIT मद्रास और BHU को दी बधाई
  • कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
  • IIT मद्रास और BHU को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश वाराणसी के नमो घाट पहुंचे। तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा यहां 'काशी तमिल संगमम 3.O' कार्यक्रम में भी शिरक्त किए।

कार्यक्रम को संबोधित किए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'काशी तमिल संगमम 3.O' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, " हमारी विविधता में एकता को कार्यरूप करने में आप लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैं IIT मद्रास और BHU को बधाई देता हूं। हमें इस तमिल संगम के माध्यम से अपनी समृद्ध संस्कृति, तमिल और संस्कृति भाषा का मिलन देखने को मिल रहा है।"

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- 'काशी तमिल संगमम्' दो संस्कृतियों का मिलन है। दूरदृष्टि रखने वाले भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता के सूत्र को बांधते हुए इस कार्यक्रम की रचना हुई है। भारत की संस्कृति इतनी समृद्ध है कि इसमें अनेकों विविधता होने के बाद भी एकता का मंत्र देखने को मिलता है। एक भारत – श्रेष्ठ भारत को ध्यान में रखते हुए 'काशी तमिल संगमम्' कार्यक्रम की प्रधानमंत्री जी ने शुरुआत की थी। स्वतंत्रता के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक सेंगोल को संग्रहालय में रखवा दिया था। प्रधानमंत्री जी ने उसे वापस लाकर संसद की नई बिल्डिंग में वेद परंपराओं के अनुसार स्थापित किया।

महर्षि अगस्त्य मुनि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नमो घाट पर काशी तमिल संगम के अतिथियों के साथ फोटो खिंचवाई और महर्षि अगस्त्य मुनि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Created On :   21 Feb 2025 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story