भाजपा सांसद ने अमित शाह से धार्मिक जनगणना और मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त करने की मांग की
- आज देश के 200 से ज्यादा जिले मुस्लिम बाहुल्य हो चुके हैं
- धार्मिक जनगणना कराने की मांग की है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में नीतीश-तेजस्वी गठबंधन द्वारा कराए जा रहे जाति जनगणना और अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में भी इसी तर्ज पर जाति जनगणना कराने की मांग के बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज से भाजपा के लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर धार्मिक जनगणना कराने की मांग की है। यह भी अनुरोध किया है कि अगर धार्मिक जनगणना के आंकड़ों में मुस्लिमों की जनसंख्या अधिक पाई जाती है तो उनका अल्पसंख्यक दर्जा भी समाप्त किया जाए।
भाजपा सांसद ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि, देश की आजादी के समय हिंदुओं की जनसंख्या 93 प्रतिशत थी और मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन आदि संप्रदायों को मिलाकर अल्पसंख्यक आबादी सिर्फ 7 प्रतिशत थी। लेकिन, आज देश के 200 से ज्यादा जिले मुस्लिम बाहुल्य हो चुके हैं।
भाजपा सांसद ने अपने पत्र में जाति जनगणना कराने की मांग करने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए लिखा है कि देश के कुछ राजनीतिक दल नहीं चाहते हैं कि देश का ध्यान इस सच्चाई की ओर जाए कि आजादी के बाद से देश में हिंदुओं की संख्या तेजी से कम होती जा रही है, इसलिए ये दल देशविरोधियों और कट्टरपंथियों के दबाव में जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं।
देश में जाति से पहले धार्मिक जनसंख्या की गणना होनी चाहिए ताकि यह पता चल सके कि देश भर के कुल अल्पसंख्यक समाज में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसियों एवं अन्य की संख्या कितनी है और पिछले 75 वर्षों में इनकी बढ़ोतरी का अनुपात क्या है?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2023 9:02 PM IST