दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में बीजेपी नीतीश और चिराग की पार्टी के साथ लड़ सकती है चुनाव, बिहारी वोटर्स के लिए बनाया प्लान-B

दिल्ली में बीजेपी नीतीश और चिराग की पार्टी के साथ लड़ सकती है चुनाव, बिहारी वोटर्स के लिए बनाया प्लान-B
  • बिहारी वोटर्स के लिए बनाया प्लान-B
  • बीजेपी नीतीश-चिराग की पार्टी के साथ लड़ सकती है चुनाव
  • दिल्ली चुनाव को लेकर सियासत तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। लेकिन बीजेपी अपने सहयोगी दल के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चुनाव में उतर सकती है। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि पूर्वांचल और बिहारी वोटर्स का दबदबा है। ऐसे में बिहार की स्थानीय पार्टी से बीजेपी को लाभ मिल सकता है।

माना जा रहा है कि जेडीयू दो सीटों और लोजपा (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है। इस बात के संकेत जेडीयू सांसद ललन सिंह ने दिए हैं। उन्होंने कहा- आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव NDA के साथ गठबंधन में JDU लड़ेगी। बिहार में भी 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) वहां चुनाव लड़ेगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली की बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार उतार सकती है। हालांकि, अभी अंतिम फैसला होना बाकी है। जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी जेडीयू को बुला सकती है।

जेडीयू निभा सकती है अहम भूमिका

सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू बुराड़ी सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है। यहां से साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने बाजी मारी थी। उनको 139,598 वोट मिले थे, जबकि जद(यू) के शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट और एसएचएस के धर्मवीर को 18,044 वोट मिले थे।

इस वक्त दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। वहीं, आप ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह पूर्वांचलियों और बिहारियों का अपमान करती है। हालांकि, AAP के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के समय बिहारियों के लोगों के वापस जाने के लिए कहा था। AAP ने जेपी नड्डा को लेकर कहा था कि वह भी बिहार में पैदा हुए और वहीं पले बढ़े हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग केजरीवाल के झांसे में ना आए।

चुनावी तैयारियों में जुटी सभी पार्टियां

बता दें कि, दिल्ली में अगले साल फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

पिछले दो चुनाव का हाल

राज्य में 70 विधानसभा सीटें हैं। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, बीजेपी को केवल 8 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा। इसके अलावा इस चुनाव में कांग्रेस का दिल्ली में सूपड़ा साफ हो गया। 2015 के मुकाबले में आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिलीं। वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में भी एक भी सीट नहीं जीत पाई।

Created On :   24 Dec 2024 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story