मुश्किल में बीजेपी नेता: हरियाणा में बीजेपी बदल सकती है प्रदेश अध्यक्ष! गैंगरेप के आरोप से मोहन लाल बड़ौली की मुश्किलें बढ़ी

हरियाणा में बीजेपी बदल सकती है प्रदेश अध्यक्ष! गैंगरेप के आरोप से मोहन लाल बड़ौली की मुश्किलें बढ़ी
  • मोहन लाल बड़ौली की मुश्किलें बढ़ी
  • हरियाणा में बीजेपी बदल सकती है प्रदेश अध्यक्ष!
  • गैंगरेप के आरोपों से मोहन लाल बड़ौली की मुश्किलें बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से मोहन लाल बड़ौली ने अहम भूमिका निभाई थी। वह हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं। लेकिन, अब वह इस पद से हटाए जा सकते हैं। दिल्ली में रहने वाली एक युवती ने बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है। जिसके चलते ही बड़ौली की मुश्किलें बढ़ गई है।

हरियाणा चुनाव के दौरान बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। जिसमें बड़ौली की महत्वपूर्ण भूमिका थी। बता दें कि, सीएम सैनी ओबीसी और बड़ौली ब्राह्मण समाज से आते हैं। साथ ही, बड़ौली ब्राह्मण समाज में काफी बेहतर पकड़ भी रखते हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें दोबारा हरियाणा में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिल सकता है। लेकिन बड़ौली के ऊपर लगे गैंगरेप के आरोप ने उनका सारा सियासी खेल उन्हीं के खिलाफ कर दिया है। बीजेपी अब राज्य में नए नेता को पार्टी का कमान सौंप सकती है।

बड़ौली की मुश्किलें

बड़ौली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को आधारहीन बताया है। लेकिन पार्टी किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती है। कुछ समय बाद हरियाणा में निकाय चुनाव होने वाले हैं। साथ ही, दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी बीजेपी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। पार्टी की कोशिश यह है कि वह किसी भी नैरेटिव में न फंसे।

बीजेपी ने हरियाणा में 43 लाख मेंबर बनाए हैं। जिसे वह आसानी से खोना नहीं चाहती है। भले ही बड़ौली का हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पद का कार्यकाल लंबा नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने सीएम सैनी के साथ मिलकर चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी।

इधर, बड़ौली पर लगे आरोपों के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बनने की रेस पार्टी में शुरू हो गई है। जिसमें पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और अजय गौर का नाम शामिल है। हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष पद पर रहने से पहले बड़ौली प्रदेश महासचिव भी रहे थे। संगठन में उनकी काफी अच्छी पकड़ है। ऐसे में उन्हें हटाने से पार्टी को कुछ समय के लिए चुनौती आ सकती है। लेकिन, चुनाव को देखते हुए बीजेपी बड़ा कदम उठा सकती है। हालांकि, बड़ौली को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Created On :   21 Jan 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story