लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन की काट निकालने के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, हिट हुआ मामला तो मोदी सरकार की 'हैट्रिक' तय!

इंडिया गठबंधन की काट निकालने के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, हिट हुआ मामला तो मोदी सरकार की हैट्रिक तय!
  • अगले साल होने वाले देश में आम चुनाव
  • बीजेपी हैट्रिक लगाने की तैयारी में
  • इंडिया गठबंधन बीजेपी को हारने में लगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। कई राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आमने-सामने की लड़ाई है। वहीं, कुछ राज्यों में इन दोनों पार्टियों को क्षेत्रीय दलों के खिलाफ चुनाव लड़ना है। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को हराने के लिए कांग्रेस समेत 28 विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाई है। इस गठबंधन का मुख्य मकसद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देना है। इधर, बीजेपी ने आम चुनाव में 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद बीजेपी देश की जनता से सीधा संपर्क करने के लिए क्लस्टर बैठकें शुरू करेगी। इसके आलावा पार्टी युवा मोर्चा के जरिए 5000 सम्मेलन करने की तैयारी में जुटी हुई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं और कामों के बारे में बताया जा सके। गौरतलब है कि, शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्टी आलाकमान ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा। पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए नए मतदाताओं से जुड़ने जा रही है। इसके लिए बीजेपी बूथ स्तर पर नए मतदाता को जोड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी।

बीजेपी की रणनीति

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से जीत के अंतर को बढ़ाने को कहा है। बीजेपी सभी लोकसभा सीटों को क्लस्टर में बांटकर क्लस्टर बैठकें करने की योजना बनाई है।

बीजेपी युवा मोर्चा नए मतदाताओं से संपर्क साधने के लिए मतदाता सम्मेलन करेगी। इसके तहत देशभर में 5000 सम्मेलन आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की हुई दो दिवसीय बैठक में पार्टी नेताओं ने जल्द उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा है। साथ ही, बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि प्रत्येक बीजेपी नेताओं को अभी से ही रिकॉर्ड अंतर से जीत सुनिश्चित करने को कहा गया है।

बैठक के दौरान बीजेपी ने एक जनवरी से राम मंदिर उत्सव के लिए अभियान चलाने का फैसला किया। इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता देशभर के सभी गांवों में घर-घर जाकर करीब 10 करोड़ परिवारों को राम मंदिर के लिए दीया लाइटिंग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Created On :   24 Dec 2023 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story