MP और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की हाईलेवल मीटिंग जारी, मोदी-शाह समेत कई बड़े नेता बैठक में हैं मौजूद

MP और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की हाईलेवल मीटिंग जारी, मोदी-शाह समेत कई बड़े नेता बैठक में हैं मौजूद
  • राजधानी दिल्ली में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग जारी
  • मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेंलगाना जैसे राज्य शामिल हैं। नवंबर-दिसंबर तक इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। बीजेपी ने साल की शुरूआत से ही इन राज्यों में विस चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी थी। इसी कड़ी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राजधानी दिल्ली में जारी है।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, बीडी शर्मा, भूपेंद्र यादव, अजय जमवाल, नरेन्द्र सिंह तोमर, बीएल संतोष, शिवप्रकाश, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

बीजेपी की रणनीति

लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के तौर पर भी देखा जा रहा है। साथ ही, ये सभी राज्य लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। पार्टी द्वारा इतनी जल्दी विस चुनाव की तैयारी को इन राज्यों के महत्व के बारे में भी दर्शाता है। बीेजेपी की ओर से सीईसी की बैठक आमतौर पर चुनाव की तारीख तय होने के बाद होती थी। लेकिन इस बार का मामला कुछ अलग नजर आ रहा है।

एमपी के बाद छत्तीसगढ़ को लेकर होनी है बैठक

सूत्रों के मुताबिक, इन राज्यों के चुनावी अभियान में क्षेत्रीय नेता की भागीदारी कम रहेगी। साथ ही, बीजेपी राज्य चुनाव केंद्रीय नेतृत्व की भागीदारी से लड़ने की तैयारी में है। मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक होने वाली है। राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के पहुंचने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी बीजेपी मुख्यालय में पहुंच चुके हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में सीईसी के सदस्य राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। साथ ही, जनता के फीडबैक पर चर्चा जारी है। इसके अलावा उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी मीटिंग में चर्चा होने की उम्मीद है।ॉ

बता दें कि, इस वक्त छत्तीसगढ, राजस्थान और तेंलगाना में बीजेपी की सरकार नहीं है। लेकिन मध्य प्रदेश में इस समय सीएम शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। यहां पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है।

Created On :   16 Aug 2023 3:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story