लोकसभा चुनाव से पहले रूठे सहयोगी दलों को मनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी, एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज

लोकसभा चुनाव से पहले रूठे सहयोगी दलों को मनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी, एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए ने अभी से ही तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी 18 जुलाई को एनडीए में शामिल सभी पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करने जा रही है। माना जा रहा है कि शिवसेना के शिंदे गुट और एनसीपी का अजित पवार धड़ा भी इस बैठक में शामिल हो सकता है। इसके अलावा बिहार में लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के प्रमुख चिराग पासवान की एनडीए में शामिल होने की संभावानाएं भी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने रविवार को राजधानी पटना में चिराग पासवान से मुलाकात की। जिसके बाद चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई।

बीजेपी की रणनीति

चिराग के इस बैठक से पहले एलजेपी (रामविलास) के नेताओं के बीच एक बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि गठबंधन पर चिराग पासवान ही पार्टी की ओर से फैसला करेंगे। एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने मीडिया को कहा, 'चिराग जी गठबंधन पर जो फैसला लेंगे, वह पार्टी को स्वीकार होगा।' लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने केंद्र में चिराग पासवान को मंत्री बनाए जाने को लेकर सभी अटकलों से इनकार करते हुए नजर आए। हालांकि इस बात की पुष्टि खुद चिराग पासवान ने भी की। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से उन्हें अंतिम फैसला लेने को कहा है।

गौरतलब है कि 18 जुलाई को होने वाली इस बैठक में एनसीपी के अजित पवार धड़े की ओर से प्रफुल्ल पटेल शामिल हो सकते हैं। बता दें कि पार्टी से बगावत करने से कुछ दिन पहले ही शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।

चुनाव से पहले ये दल एनडीए में होंगे शामिल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी कर्नाटक में जनता दल (एस) और उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अलावा बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश साहनी को एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनना चाहती है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पहले ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन चुके हैं। बीजेपी की कोशिश है कि अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी पार्टियों को एनडीए गठबंधन का हिस्सा बना जाए, ताकि चुनाव में गठबंधन मजबूत स्थिति में रहे। बीजेपी अपने पूर्व सहयोगी दल को भी अपने पाले में करने की कोशिश में लगी हुई है। इनमें तेलुगु देशम पार्टी और शिरोमणि अकाली दल का नाम शामिल है। हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। इसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया। माना जा रहा है कि जल्द ही टीडीपी भी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन सकती है।

Created On :   9 July 2023 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story