राज्यसभा चुनाव 2024: गुजरात से जेपी नड्डा और महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, बीजेपी की तीसरी लिस्ट में इन्हें मिली जगह

गुजरात से जेपी नड्डा और महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, बीजेपी की तीसरी लिस्ट में इन्हें मिली जगह
  • भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
  • गुजरात से नड्डा और महाराष्ट्र से चव्हाण सहित इन नेताओं को मिला टिकट
  • गुजरात और महाराष्ट्र से कुल सात उम्मीदवारों को राज्यसभा का मिला टिकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने गुजरात और महाराष्ट्र के कुल सात नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें गुजरात से जे.पी. नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को राज्यसभा का टिकट मिला है। जबकि महाराष्ट्र से पार्टी ने अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को चुनाव में उतारा है।

आज सुबह भी जारी की थी लिस्ट

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट है। इससे पहले पिछले हफ्ते पार्टी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम पहली लिस्ट में जारी किए थे। जबकि आज सुबह पार्टी ने मध्यप्रदेश से चार और ओडिशा से एक उम्मीदवार सहित कुल पांच उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। आज सुबह जारी की गई पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित माया नारोलिया, उमेश नाथ महाराज और बंसी लाला गुर्जर का नाम शामिल है। जबकि ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया गया है।

Created On :   14 Feb 2024 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story