हरियाणा सियासी हलचल: नायब सिंह सैनी ने ली सीएम पद की शपथ, गुर्जर, शर्मा, सिंह सहित 5 ने ली मंत्री पद की शपथ
- मनोहर लाल खट्टर का सीएम पद से इस्तीफा
- कैबिनेट मंत्री समेत सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा पत्र
- नायब सिंह बने नए मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिनभर चले जबरदस्त सियासी घटनाक्रम के बाद बीजेपी हरियाणा के हालात पर काबू पाने में कामयाब हो गई है। मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश के नए मुखिया की कमान नायब सिंह सैनी को सौंप दी गई है। शाम पांच बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। उनके साथ ही पांच विधायकों ने मंत्रीपद की भी शपथ ली। इस बीच बीजेपी नेता अनिल विज जरूर नाराज नजर आए। विज नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले एंटीइंकंबेंसी को दूर करने के लिए बीजेपी ने हरियाणा में ये सियासी फेरबदल किया है।
Live Updates
- 12 March 2024 11:03 AM IST
जेजेपी की मांग
सूत्रों के मुताबिक, दुष्यांत चौटाला की पार्टी जननायक जनता दल (जेजेपी) ने 2 लोकसभा सीटों की मांग की है।
- 12 March 2024 10:59 AM IST
पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्सा लेंगे ये नेता
भाजपा ने हरियाणा में चल रहे सियासी उठापटक के बीच आज दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे।
- 12 March 2024 10:56 AM IST
भाजपा विधायक दल की बैठक आज
भारतीय जनता पार्टी ने आज 12 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है।
- 12 March 2024 10:54 AM IST
हरियाणा सीएम देंगे इस्तीफा!
भाजपा और जेजेपी के टूट के बीच ऐसे भी खबरें आ रही हैं कि सीएम मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। - 12 March 2024 10:50 AM IST
गोपाल कांडा का बयान
विधायक गोपाल कांडा ने बयान दिया है कि गठबंधन लगभग टूट चुका है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी 10 सीटें जीतेगी।
Created On :   12 March 2024 10:37 AM IST