हरियाणा सियासी हलचल: नायब सिंह सैनी ने ली सीएम पद की शपथ, गुर्जर, शर्मा, सिंह सहित 5 ने ली मंत्री पद की शपथ

नायब सिंह सैनी ने ली सीएम पद की शपथ, गुर्जर, शर्मा, सिंह सहित 5 ने ली मंत्री पद की शपथ
  • मनोहर लाल खट्टर का सीएम पद से इस्तीफा
  • कैबिनेट मंत्री समेत सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा पत्र
  • नायब सिंह बने नए मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिनभर चले जबरदस्त सियासी घटनाक्रम के बाद बीजेपी हरियाणा के हालात पर काबू पाने में कामयाब हो गई है। मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश के नए मुखिया की कमान नायब सिंह सैनी को सौंप दी गई है। शाम पांच बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। उनके साथ ही पांच विधायकों ने मंत्रीपद की भी शपथ ली। इस बीच बीजेपी नेता अनिल विज जरूर नाराज नजर आए। विज नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले एंटीइंकंबेंसी को दूर करने के लिए बीजेपी ने हरियाणा में ये सियासी फेरबदल किया है।

Live Updates

Created On :   12 March 2024 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story