दर्दनाक हादसा: ट्रक में फंसकर आधा किमी तक घिसटा बाइक सवार, मौत
- ग्राम टेमनी साहनी में अंतिम संस्कार किया गया
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में नागपुर-भोपाल नेशनल हाइवे स्थित पांढुर्ना के ग्राम सिवनी से मोरडोंगरी के बीच मंगलवार रात भीषण सडक़ हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। टक्कर के बाद ट्रक में फंसकर बाइक सवार लगभग आधा किमी दूर तक घिसटता गया। जिससे उसके शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिस ने बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 48 वर्षीय कुंजी पिता मायाराम तुमड़ाम के रूप में हुई है। मंगलवार रात कुंजी पत्नी को लेने पांढुर्ना आ रहा था। ग्राम सिवनी से मोरडोंगरी के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कुंजी को अपनी चपेट में ले लिया था। टक्कर के बाद मृतक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर काफी दूर तक घिसटता रहा।
घटना की सूचना मिलने पर डायल-100 और नगरपालिका का शव वाहन मौके पर पहुंच गया था। बारिश अधिक होने की वजह से दो घंटे बाद सडक़ से शव को उठाया जा सका। बुधवार दोपहर को ग्राम टेमनी साहनी में अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   20 Jun 2024 9:55 AM IST