Waqf Bill: 'अगर यह पेश होगा तो…', वक्फ बिल पर CM नीतीश कुमार की पार्टी में अनबन

अगर यह पेश होगा तो…, वक्फ बिल पर CM नीतीश कुमार की पार्टी में अनबन

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में कुछ ही देर बाद वक्फ संशोधन बिल पेश होने जा रहा है। लेकिन, इससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर खींचतान देखने को मिल रही है। इस बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में वक्फ बिल को लेकर दो टुकड़ों में बंट गई हैं। दरअसल, जेडीयू के एमएलसी और अल्पसंख्यक चेहरों में से एक गुलाम गौस ने बुधवार को एबीपी न्यूज से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सरकार में वक्फ बिल में संशोधन के प्रस्ताव पर नाराजागी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर यह पेश होगा तो पूरे देशभर में मुसलमान आंदोलन करेंगे।

    जेडीयू में वक्फ बिल को लेकर खींचतान

    दरअसल, गुलाम गौस की मांग है कि लोकसभा में सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को पेश नहीं करें। जेडीयू एमएलसी ने केंद्र सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने पीएम मोदी से कहा, "देश को आंदोलन की भट्टी में मत झोंकिए। जिस तरह किसान बिल वापस लिया गया उसी तरह केंद्र सरकार वक्फ विधेयक वापस ले।"

    जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने आगे कहा, "नीतीश कुमार अगर संतुष्ट रहते तो पार्टी क्यों तीन सुझाव भेजती? सुझावों में जमीन के मामलों में राज्यों की सहमति और पुराने मुस्लिम धार्मिक स्थलों में किसी तरह की छेड़छाड़ न करने की बात की गई है। इस विधेयक की कोई जरूरत नहीं है। 1995 का एक्ट काफी है।"

    जेडीयू ने सांसदों को जारी किया व्हिप

    बता दें, जेडीयू की ओर से सांसदों को व्हिप जारी किया गया है। 2 से 4 अप्रैल तक संसद में मौजूद रहने एवं विधेयक के पक्ष में वोटिंग करने का निर्देश दिया गया है। उधर दूसरी तरफ पार्टी के मुस्लिम नेता विरोध कर रहे हैं। आज (02 अप्रैल, 2025) लोक सभा में यह विधेयक 12 बजे पेश होने वाला है। लोकसभा के बाद सरकार का प्रयास होगा कि कल (गुरुवार) राज्यसभा में पेश कर इसे (वक्फ संशोधन विधेयक) पास कराया जाए।

    Created On :   2 April 2025 12:16 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story