बिहार : मलमास मेले का निरीक्षण करने राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, बैनर-पोस्टर से तेजस्वी 'गायब'

बिहार : मलमास मेले का निरीक्षण करने राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, बैनर-पोस्टर से तेजस्वी गायब

डिजिटल डेस्क, बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में 18 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राजगीर पहुंचें। मुख्यमंत्री के राजगीर दौरे के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। मलमास मेले के किसी भी पोस्टर, बैनर में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं लगाई गई है। अब इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

नीतीश कुमार के गृह जिला में लगने वाले मलमास मेला के पोस्टर से उप मुख्यमंत्री की तस्वीर के गायब होने के पीछे का कारण शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के आईएएस अधिकारी केके पाठक के बीच खींचातानी के बाद राजद और जदयू की बढ़ती दूरी को भी माना जा रहा है।

नालंदा के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर मलमास मेले की तैयारी के दौरान बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, इनमें सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें हैं। मेले में देश-विदेश के लाखों लोग पहुंचते हैं।

खास बात यह है कि इन पोस्टरों में एक में भी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है। यह अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही राजनीतिक अटकलबाजियों का दौर भी चल पड़ा है।

उल्लेखनीय है इससे पहले भी जून महीने में नीतीश मलमास मेले की तैयारी का निरीक्षण करने राजगीर पहुंचे थे।

एक महीने तक चलने वाले इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावे राजगीर स्थित सरस्वती नदी एवं वैतरणी नदी की उड़ाही कर घाटों का जीर्णोद्धार कराया गया है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2023 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story