बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'मुझे डर है कि मेडिकल ट्रीटमेंट के नाम पर नीतीश कुमार को भर्ती न करा दे बीजेपी', आरजेडी नेता का बड़ा बयान

मुझे डर है कि मेडिकल ट्रीटमेंट के नाम पर नीतीश कुमार को भर्ती न करा दे बीजेपी, आरजेडी नेता का बड़ा बयान
  • दिल्ली में इस साल के अंत तक होंगे बिहार में विधानसभा चुनाव
  • राजनीतिक दलों के सियासी बयानबाजी हुई शुरु
  • बीजेपी नीतीश की पिछलग्गू बनकर नहीं रहेगी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। वैसे तो चुनाव होने में अभी काफी समय है लेकिन सूबे में सियासी सरगर्मियों तेज होने लगी है। इसी बीच लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि मैं डंके की चोट पर यह बात कह रहा हूं कि कुछ दिन और साथ रखने के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को ड्रॉप कर देगी।

फिजिकली और मेंटली खत्म हो चुके हैं नीतीश

आरजेडी प्रवक्ता का दावा है कि बीजेपी ऐसा माहौल खड़ा करना चाहती है जिससे ऐसा प्रतीत हो कि नीतीश कुमार मेंटली और फिजिकली खत्म हो गए हैं। बीजेपी नीतीश की पिछलग्गू बनकर नहीं रहेगी। नीतीश सब कुछ जानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की भी आशंका है कि बीजेपी नीतीश कुमार को मेडिकल ट्रीटमेंट के नाम पर भर्ती न करा दें।

शक्ति यादव ने आगे कहा कि फर्जी मेडिकल बुलेटिन जारी करवा कर ये दावा कर दे कि चुनाव तक नीतीश ने किसी और व्यक्ति को सीएम बनने का आशीर्वाद दे दिया है। किसी भी नेता का नाम आगे कर कह दिया जाएगा कि इनको मुख्यमंत्री बनाने को कहा है नीतीश ने चुनाव तक।

लालू यादव के बयान का किया समर्थन

वहीं पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के बयान का समर्थन करते हुए शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी कभी अपनी सरकार नहीं बना पाएगी। आरजेडी ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पास बिहार में कोई बड़ा नेता ही नहीं है। बीजेपी जिस सहयोगी दल के सिर पर बैठती है उसके अस्तित्व को ही समाप्त कर देती है।

बीजेपी से मिल चुके नीतीश के करीबी

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश के करीबी बीजेपी से मिल चुके हैं। जेडीयू के अंदर अब बहुत विचित्र स्थिति पैदा हो गई है। RJD नेता के इस बड़े दावे के बाद अब बिहार के सियासी गलियारों में यह सवाल पैदा होने लगे हैं कि क्या ऐसा करके आरजेडी नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है या फिर उन्हें डरा रही है।

Created On :   15 Feb 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story