विवादित टिप्पणी: 'नेहरू संयोग से बने पीएम, सरदार पटेल और अंबेडकर थे हकदार', केंद्रीय मंत्री मनोहल लाल खट्टर के बयान से आया सियासी उबाल

नेहरू संयोग से बने पीएम, सरदार पटेल और अंबेडकर थे हकदार, केंद्रीय मंत्री मनोहल लाल खट्टर के बयान से आया सियासी उबाल
  • केंद्रीय मंत्री मनोहल लाल खट्टर का विवादित बयान
  • जवाहर लाल नेहरू के पीएम बनने पर उठाए सवाल
  • हरियाणा के पूर्व सीएम के बयान से आया सियासी उबाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पीएम पद की दावेदारी को लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि यह जवाहरलाल नेहरू के लिए संयोग की बात हैं कि वह प्रधानमंत्री बन गए थे, जबकि उनके सरदार वल्लभभाई पटेल और भीमराव अंबेडकर इसके हकदार थे। बता दें, हरियाणा के रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम मे मनोहरल लाल खट्टर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था।

मनोहर लाल खट्टर ने दिया बड़ा बयान

इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि पंडित जवाहरलाल नेहरू संयोगवश प्रधानमंत्री बन गए थे। उनकी जगह सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. बीआर अंबेडकर जैसे लोग इसके हकदार थे। डॉ. अंबेडकर की भूमिका उनसे कम नहीं थी लेकिन उस समय के लोगों का फैसला था, जो हुआ सो हुआ।"

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगा कि इस देश का संविधान हमारा पवित्र ग्रंथ है और हमें इसे आकार देने में डॉ. बी.आर. अंबेडकर के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए। हमें समय-समय पर इस पर चिंतन करना चाहिए। डॉ. अंबेडकर ने भी कठिनाइयों का सामना किया था। उदाहरण के लिए, उनकी मृत्यु के बाद उन्हें दिल्ली में दाह संस्कार के लिए जगह नहीं दी गई थी।"

भाजपा सरकार के कार्यों को सराहया

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "सरकार के सत्ता में आने के बाद, अंबेडकर के नाम से जुड़े पांच पवित्र स्थानों की स्थापना की गई। इस कार्यकाल के दौरान डॉ। अंबेडकर के प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया गया, जो पहले कभी नहीं हुआ था। आज, अगर हमें भारत की आजादी में योगदान देने वालों में किसी नेता को सर्वोच्च सम्मान देना है तो वह निश्चित रूप से डॉ. अंबेडकर को दिया जाएगा।"

Created On :   12 Jan 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story