बिहार विधानसभा चुनाव 2025: BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का तेजस्वी यादव पर हमला, RJD नेता के परिवार को बताया अपराध का जनक
- बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
- भागलपुर में फरवरी को पीएम मोदी करेंगे दौरा
- दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने रणनीति से लेकर जमीनी स्तर पर तैयारी करनी शुरू हो गई है। इस बीच भागलपुर में फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होने वाला है। इसके लिए बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भागलपुर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातीचत करते हुए नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के परिवार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव और उनके माता-पिता अपराध का जनक है।
दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव का परिवार अपराध का जनक है। राज्य में अपराध की प्रवृत्तिको संस्कार बनाने वाला नता प्रतिपक्ष का ही पूरा परिवार है। इनकी वजह से बिहार में अपराध पैदा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जब वह पैदा किए हैं तो समेटने में तो समय लगता ही है। उन्होंने कहा कि पटना में बाप, बेटा, बेटी यह लोग रोज नाटक करते थे। दिन में भी सपना देखते थे कि नीतीश कुमार इधर आ जाएं, उधर आ जाएं। अब दरवाजा बंद करके चाबी ही फेंक दी गई है। उन्होंने ये भी कहा कि जब लोग मेरे मुंह खुलवाते हैं तो मैं स्पष्ट बात कर देता हूं।
बिहार में आगामी चुनाव के लिए एनडीए की तैयारी
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि एनडीए बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भागलपुर में किसानों के सम्मान में जनसभा को संबोधित करने के लिए फरवरी में आ रहे हैं। इस दौरान भागलपुर, पूर्णिया और प्रमंडल के सभी किसान को पीएम को सुनने के लिए आएंगे। पीएम उनकी खुशहाली के लिए समृद्धि की बात करेंगे। कुछ घोषणाएं भी करेंगे। मैं बिहार सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकृत हूं। समीक्षा कर रहा हूं। भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। इसे लेकर समीक्षा बैठक करने आया हूं।
Created On :   24 Jan 2025 9:15 PM IST