हिंसा के बाद एक बार फिर प.बंगाल में पंचायत चुनाव, 697 बूथों पर डाले जा रहे वोट, राज्यपाल बोस हिंसा की रिपोर्ट लेकर पहुंचे दिल्ली
- प. बंगाल में फिर से पंचायत चुनाव
- हिंसा की रिपोर्ट दिल्ली लेकर पहुंचे राज्यपाल सीबी आनंद बोस
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव 8 जुलाई को संपन्न हुआ था। लेकिन कुछ जगहों से आगजनी और बूथ लूटने की खबर सामने आई थी। जिसको लेकर खूब बवाल भी मचा था। इसी को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने कुछ बूथों पर फिर से चुनाव कराने का निर्णय लिया था। 8 जुलाई को हुए मतदान के बाद राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने कहा था कि सुपरवाइजर और रिटर्निंग अधिकारियों से रिपोर्ट मिली है कि कुछ जगहों पर वोट से छेड़छाड़ हुई है। जिन पर गौर करते हुए चुनाव आयोग हिंसा वाली जगह पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया है।
चुनाव आयुक्त ने बीते दिन कहा था कि जहां भी बूथ लूटने और आगजनी की खबर सामने आई थी वहां 10 जुलाई को एक बार फिर से मतदान होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए आज एक बार फिर बंगाल में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, 697 बूथों पर मतदान हो रहे हैं। जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि 8 जुलाई जैसी घटना एक बार फिर न घटे। 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के दौरान अलग-अलग जगहों से 15 लोगों की मरने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद से ही ममता सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
राज्यपाल आनंद बोस दिल्ली पहुंचे
8 जुलाई को हुए हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल सीबी आनंद बोस से रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल बोस हिंसा की रिपोर्ट लेकर दिल्ली पहुंच चुके हैं। जहां वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसा को लेकर अमित शाह को जानकारी देंगे। 8 जुलाई को बंगाल के 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी। जिसमें जमकर बम, हिंसा और आगजनी हुई थी। जिन बूथों में हिंसा हुई थी उन्हें चिन्हित कर आज वोटिंग कराई जा रही है।
इन जगहों पर हो रही है वोटिंग
जगह | बूथों की संख्या |
मुर्शिदाबाद | 175 |
मालदा | 112 |
नादिया | 89 |
उत्तर 24 परगना | 46 |
दक्षिण 24 परगना | 36 |
बीजेपी-कांग्रेस ममता सरकार पर हमलावर
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुए हिंसा को लेकर बीजेपी कांग्रेस और सीपीआईएम सभी राजनैतिक पार्टियां एकजुट होकर ममता सरकार पर हमला बोल रही हैं। उनका कहना है कि, ममता की जमीन बंगाल में खिसक रही है इसलिए वो हिंसा का सहारा ले रही हैं। कांग्रेस नेता और मुर्शिदाबाद से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी पर हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा था कि, आगजनी करने वालों के खिलाफ प्रदेश की सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे साबित होता है कि इनकी भी मिलीभगत है। रंजन ने कहा था कि, वो दिन दूर नहीं जब बंगाल की जनता ममता को सत्ता से बेदखल करेगी।
Created On :   10 July 2023 8:58 AM IST