दिल्ली सियासत: सीएम रेखा गुप्ता के ऑफिस से अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों हटाने का दावा, AAP ने लगाया बीजेपी के दलित-सिख विरोधी होने का आरोप

सीएम रेखा गुप्ता के ऑफिस से अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों हटाने का दावा, AAP ने लगाया बीजेपी के दलित-सिख विरोधी होने का आरोप
  • अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों पर सियासत
  • आतिशी ने एक्स पर की तस्वीरें शेयर
  • केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर सोमवार (24 फरवरी) को दलित विरोधी और सिख विरोधी होने का आरोप लगाया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स अकाउंट पर विधानसभा में सीएम दफ्तर की तस्वीर शेयर की। जिसमें रेखा गुप्ता के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फोटो देखी जा सकती है। आतिशी का दावा है कि दफ्तर से संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है। वहीं, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अंबेडकर के अनुयायियों को इससे ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़े -CM रेखा गुप्ता ने अपनी कैबिनेट के साथ विधानसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ, उपराज्यपाल सक्सेना कल करेंगे सदन को संबोधित

आतिशी का दावा

विपक्ष की नेता आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है।

'तस्वीरें फिर लगाएं'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। यह सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।

2022 में केजरीवाल ने दिया था आदेश

आपको बता दें कि, साल 2022 में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाने का आदेश दिया था। दिल्ली के बाद पंजाब में भी यही किया गया था।

Created On :   24 Feb 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story