विधानसभा चुनाव 2023: राजस्थान विस चुनाव के लिए BJP का मास्टर प्लान! कांग्रेस को मात देने के लिए तैयार की 'नई टीम'
- राजस्थान का कौन किला करेगा फतह?
- बीजेपी और कांग्रेस ने शुरू की चुनाव की तैयारी
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) राजस्थान का किला फतह करने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है। इसी को देखते हुए बीजेपी ने आज यानी 17 अगस्त गुरुवार को संकल्प पत्र समिति का गठन किया है। राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इसकी घोषणा की है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को जीतना है।
समिति के चेयरमैन अर्जुन मेघावल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समिति का चैयरमैन केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल हैं। जबकि वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी और सांसद किरोड़ी लाल मीडा सह संयोजक बनाए गए हैं। संकल्प पत्र समिति में कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। जिनका नाम अल्का गुर्जर, राव राजेन्द्र सिंह सुभाष, महरिया राखी राठौड़, सुशील कटारा, हिमांशु शर्मा, रतन गगरियाँ, राम गोपाल सुतार ,प्रभु बादलिया मोहन, जसवंत विष्णोई, सी एम मीणा, ममता शर्मा, प्रकाश पारीक, श्याम सिंह, मनन चतुर्वेदी, जसबीर सिंह, डा एस एस अग्रवाल और प्रभु लाल सैनी हैं।
समिति का क्या है उद्देश्य?
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने इस समिति को लेकर कहा कि, इस समिति का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के हित में बात करना है। सिंह ने कहा कि, वरिष्ठ नेता अर्जुन मेघावल के नेतृत्व में हमारी यही कोशिश रहेगी की हम राजस्थान के हर घर तक पहुंचे औ उनके मुश्किलों का सामाधान करें चाहे वो किसी धर्म या मजहब से आते हो, हमारी पार्टी का एक ही काम है सबको साथ में लेकर चलाना। उन्होंने कहा कि इस समिति में अर्जुन जी की अगुवाई में सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं।
प्रदेश की जनता को साधने के लिए यात्राएं निकालेगी बीजेपी
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा जल्द चार परिवर्तन यात्राएं निकलेगी और जल्ह ही तारीख का एलान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ये यात्रा प्रदेश की जनता को साधने के लिए निकाल रही है ताकि उनके प्रति लोगों में विश्वास बढ़े। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, सितंबर के अगले महीने यात्रा की शुरूआत हो सकती है।
Created On :   17 Aug 2023 3:03 PM IST