विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनावी नतीजे आने लगे सामने, इन दिग्गजों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

चार राज्यों के विधानसभा चुनावी नतीजे आने लगे सामने, इन दिग्गजों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
मध्यप्रेदश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की काउंटिंग जारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश के पांच अलग-अलग राज्यों बीते महीने के अंत में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हुई। आज इन पांच में से चार राज्यों मध्यप्रेदश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की काउंटिंग जारी है। इस दौरान काउंटिंग के शुरुआती राउंड्स में मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। वहीं तेलंगाना में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है। जबकि छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर होती नजर आ रही है। इस बीच अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज नेताओं की ओर से रिएक्शन आ रहे हैं।

Live Updates

  • 3 Dec 2023 12:51 PM IST

    लाडली बहना योजना एक गेम-चेंजर: सिंधिया

    मध्यप्रदेश चुनाव के शुरुआती नतीजों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "कांग्रेस लड्डू बना रही थी और बधाई के पोस्टर लगाए गए थे। जबकि हम चुपचाप अपना काम कर रहे थे। लाडली बहना योजना एक गेम-चेंजर है और इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है।"

Created On :   3 Dec 2023 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story