सुंदरकांड पाठ पर बवाल: सुंदरकांड पाठ कराने के एलान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ट्वीट करके 'आप' को बताया आरएसएस का छोटा रिचार्ज

सुंदरकांड पाठ कराने के एलान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ट्वीट करके आप को बताया आरएसएस का छोटा रिचार्ज
  • आप ने दिल्ली में हर महीने सुंदरकांड कराने का किया एलान
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एलान पर भड़के ओवैसी
  • ट्वीट करके आप को बताया आरएसएस का छोटा रिचार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में हर महीने सुंदरकांड पाठ कराने का एलान कर दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी का यह फैसला एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को रास नहीं आई है। यही वजह है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताते हुए पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे पर चलने वाला बताया है।

बिना नाम लिए 'आप' पर किया ट्वीट

आम आदमी पार्टी के हर महीने सुंदरकांड कराने के एलान के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार रात को एक ट्वीट किया। उन्होंने 'आप' पर बिल्किस बानो के मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाते हुए लिखा, "आरएसएस के छोटा रीचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया। आपको याद दिला दूं के ये लोग ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था के वो सिर्फ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है कि इन्हें इंसाफ से परहेज है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं। हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मजबूत करते रहो। वाह!"

ओवैसी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने आज यानि कि मंगलवार को भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाना बनाना जारी रखा। हैदराबाद में आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, "मैंने जब यह देखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने तय किया है कि हर मंगलवार को वह सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पढ़वाएंगे। इस पर मैंने कहा है कि आप लोग बीजेपी से कैसे अलग हैं। आपमें और बीजेपी-आरएसएस में कोई फर्क नहीं है। मैं फिर से कह रहा हूं कि इस देश में बहुसंख्यक वर्ग के वोट को कैसे हासिल किया जाए उसके लिए हिंदुत्व की प्रतिस्पर्धा हो रही है। मैं इस देश के मुसलमानों से अपील कर रहा हूं कि आप लोग देखिए।"

ओवैसी के तंज पर आप प्रवक्ता का जवाब

असदुद्दीन ओवैसी की ओर से लगातार दिए जा रहे बयानों पर आम आदमी पार्टी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन आज सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए आप पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ओवैसी के तंज का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे उन्हें उत्तर देना चाहिए। मैं भगवान हनुमान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें आशीर्वाद दें। किसी भी राजनीतिक दल को सुंदरकांड पाठ जैसे अच्छे कार्यक्रम पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यदि वे आपत्ति कर रहे हैं तो यह ठीक नहीं है।"

Created On :   16 Jan 2024 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story