महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: चुनावी बिगुल बजते ही सीट शेयरिंग फार्मूले पर माथापच्ची शुरू, MVA और महायुति में इस रणनीति से हो सकता है टिकटों का बंटवारा?
- 20 नवंबर को होंगे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
- 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
- सीट शेयरिंग फार्मूले पर माथापच्ची शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक साथ 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस बीच महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
महायुति में क्या है फार्मूला?
सूत्रों के मुताबिक, महायुति में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। राज्य में बीजेपी 145 से 155 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना 85 से 90 और अजित पवार की एनसीपी 50 से 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
एमवीए में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी
वहीं, राज्य की मौजूदा समय की विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में भी बीते एक महीने से सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। इस गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) बराबर सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव से शानदार प्रदर्शन करने बाद यहां कांग्रेस 115 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। वहीं, शिवसेना इस बात से नाराज नजर आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस राज्य में 100 से 110, शिवसेना (यूबीटी) 100 से 110 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) 80 से 85 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसके अलावा इंडिया गठबंधन के छोटे दल वाम दल और अन्य दलों की भी इन्हीं सीटों पर एडजस्ट कर चुनाव लड़ सकते हैं।
2019 चुनाव के बाद अब तक
2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 162 सीटों पर अपने उम्मीदवारे उतारे थे। जिसमें पार्टी को 105 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें पार्टी को 56 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद साल 2022 में शिवसेना पार्टी दो भागों में बंट गई।
वहीं, 2019 के महाराष्ट्र चुनाव में एनसीपी ने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें उसे 54 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद साल 2023 के अंत में एनसीपी भी दो भागों में बंट गई। इसके अलावा कांग्रेस की बात करें तो उसने एनसीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ते हुए 147 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें पार्टी को 44 सीटों पर जीत मिली।
मौजूदा समय राज्य में अजित पवार गुट और शिंदे गुट और बीजेपी की गठबंधन की सरकार महाराष्ट्र में है। ये तीनों दल (एनसीपी-शिवसेना-बीजेपी) मिलकर राज्य में अपनी सरकार चला रही है। जिसमें बीजेपी की महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि, सीएम शिवसेना शिंदे गुट से एकनाथ शिंदे हैं। वहीं, एनसीपी गुट से अजित पवार और बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम हैं।
महाराष्ट्र विधासभा चुनाव 2024 शेड्यूल
Created On :   15 Oct 2024 6:16 PM IST