दिल्ली में CM फेस से हटेगा सस्पेंस!: जेपी नड्डा ने BJP विधायकों के साथ की वन टू वन मीटिंग, जानें कब होगी विधायक दल की बैठक
![जेपी नड्डा ने BJP विधायकों के साथ की वन टू वन मीटिंग, जानें कब होगी विधायक दल की बैठक जेपी नड्डा ने BJP विधायकों के साथ की वन टू वन मीटिंग, जानें कब होगी विधायक दल की बैठक](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/11/1402495-vidhayak-dal-ki-baithak.webp)
- जानें कब होगी विधायक दल की बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बात पर भाजपा आलाकमान के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। इससे राज्य में सियासी पारा हाई हो गया है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक, आगामी 15 और 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में विधायक दल के नेता नियुक्त किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को भाजपा के कई नवनिर्वाचित विधायकों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की है।
नड्डा की भाजपा विधायकों से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले सभी विधायकों ने जेपी नड्डा के साथ वन टू वन मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक 10 से 15 और विधायक की बारी बारी से नड्डा के साथ मुलाकात होनी है। इसके बाद नड्डा बाकी के बचे विधायकों से बुधवार को मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है वन टू वन बातचीत के जरिए हर एक विधायक से फीडबैक लिया जा रहा है।
अब तक, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नील शर्मा, शिखा रॉय, सतीष उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, रेखा गुप्ता, कपिल मिश्रा, कुलवंत राणा और अनील गोयल की मुलाकात हो चुकी है।
दिल्ली में भाजपा की शानदार वापसी
मालूम हो कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 27 सालों के बाद शानदार वापसी की है। भाजपा ने राज्य की 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज करके बहुमत हासिल किया है। जबकि, आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। वहीं ,कांग्रेस की जीत का आंकड़ा शून्य रहा। इसके बाद सियासी गलियारों में भाजपा के सीएम फेस को लेकर गहमागहमी तेज है। दिल्ली में मुख्यमंत्री रेस के लिए कई नामों की चर्चाएं तेज हैं। इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं, मोहन सिंह बिष्ट, सतीष उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता और अन्य कुछ महिला विधायकों का नाम भी सीएम पद की रेस में बना हुआ है।
Created On :   11 Feb 2025 6:49 PM IST