दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: LG वी के सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, AAP सरकार के कार्यों पर कसा तंज

LG वी के सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र, AAP सरकार के कार्यों पर कसा तंज
  • दिल्ली में अगले साल होने है विधानसभा चुनाव
  • एलजी वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र
  • आप सरकार के कार्यों पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा। इस पत्र में दिल्ली एलजी ने कपासहेडा और रंगपुरी क्षेत्र में एलजी के निरीक्षण के बाद के कार्यों पर केजरीवाल पर निशाना साधा है।

दिल्ली एलजी ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

दिल्ली एलजी वी के सक्सेना ने केजरीवाल के पत्र में लिखा, "10 साल बाद ही सही दिल्ली के हालात को लेकर आपकी आंखें खुली। इसके साथ ही दिल्ली के खराब स्कूल और अस्पताल को लेकर भी सरकार ने ध्यान दिया होता तो बेहतर होता।" इसके बाद पत्र में उन्होंने लिखा कि जिस जगह की बदहाली उन्होंने दिखायी उस जगह भी केजरीवाल खुद नहीं गये बल्कि अपनी जगह अस्थायी सीएम आतिशी को भेजा है।

प्रशासनिक व्यवस्थाओं की अनदेखी पर कसा तंज

वी के सक्सेना ने आगे लिखा, "खुशी की बात है, कि अब आप अपनी जिम्मेदारियों का संज्ञान लेने लगे हैं और दस साल बाद ही सही, दिल्ली की बदतर स्थिति और लोगों की दुर्दशा और बेबसी आपको नजर आने लगी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी मैं आपका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करता रहूंगा।"

कांग्रेस उम्मीदवार ने आप की योजनाओं पर उठाए सवाल

इसके अलावा दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी भी तेज हो रही है। इस कड़ी में कांग्रेस से नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने सोमवार को AAP पर हमला बोला है। उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल की ओर से शुरू की गई महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर सवाल उठाए। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा, "जहां तक ​​उनकी महिला सम्मान योजना का सवाल है, उन्होंने इसे पहले क्यों नहीं किया? उन्होंने 2 साल पहले पंजाब में वादा किया था लेकिन एक रुपया भी नहीं दिया, तो जनता उनपर भरोसा क्यों करे?"

Created On :   23 Dec 2024 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story