दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP के घोषणापत्र पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना, पीएम मोदी पर फ्री की रेवड़ी को लेकर कसा तंज
- दिल्ली में 5 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
- राज्य की 70 सीटों पर आप, कांग्रेस और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। इस बीच गुरुवार को भाजपा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है। इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखा हमला बोला है।
केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र पर कसा तंज
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "पीएम मोदी ने कहा कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। उन्होंने 100 बार बोला है कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हम भी फ्री की रेवड़ी देंगे। अब पीएम मोदी ऐलान करें कि फ्री की रेवड़ी सही है। मोदी कहें कि पहले जो कहा था वो गलत बोला है। देश के भगवान का प्रसाद है।"
इस दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम ने मीडिया के भाजपा की तर्ज पर आप द्वारा पहली कैबिनेट में 2100 रुपये प्रति महीने महिला देने वाला प्रस्ताव पास करने का सवाल पूछा। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि हम भी कर देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने वादे भी आम आदमी पार्टी से कॉपी करती है। बीजेपी के पास अपना कोई विजन नहीं। पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है।"
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, " बीजेपी अध्यक्ष ने अपना संकल्प पत्र में कई रेवड़ियों की घोषणा की। क्या इन्हें बांटने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुमति ले ली है? प्रधानमंत्री ने सैकड़ों बार कहा है कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है यह देश के लिए सही नहीं है। लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हम भी केजरीवाल की तरह फ्री की रेवड़ी देंगे। प्रधानमंत्री आकर ऐलान करें कि उनकी सहमति है, वे बोलें कि मैंने गलत बोला था केजरीवाल सही है, फ्री की रेवड़ी भगवान का प्रसाद है।"
Created On :   17 Jan 2025 6:25 PM IST