दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'हमें रोकने के लिए ये...', अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- दिल्ली में अगले साल होने है विधानसभा चुनाव
- राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज
- आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। इस क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मालूम हो कि, आगामी दिल्ली विधानसभा में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा "अब तो बीजेपी की हालत ये हो गई है कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि हमें बचा लो, हमें बचा लो। बीजेपी की LG से शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई तो संदीप दीक्षित से करवाई है। बीजेपी और कांग्रेस किस तरह से मिलकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के लोगों को रोक रहे हैं आप देख रहे हो।''
कांग्रेस पर जमकर बरसे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हमने कहा था कि दिल्ली में हमारी सम्मान बनेगी तो महिला सम्मान योजना लाएंगे जिसमें हमने कहा था कि हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे, कैबिनेट प्रस्ताव पारित कर दिया था कि 1000 रुपये दिए जाएंगे।"
पूर्व सीएम ने कहा, ''हमने कहा था कि चुनाव जीतने पर 2100 देंगे, बुजुर्गों के लिए ऐलान किया था कि 60 साल के बुजुर्गों को उनके इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। ये दोनों योजनाएं इतनी हितकारी थी, जनता के पक्ष में थी। इन योजनाओं को जैसे ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया इतनी लंबी लाइन लगने लगीं।''
भाजपा पर साधा निशाना
इसके अलावा केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''जाहिर तौर पर बीजेपी की नींद उड़ गई। बीजपी बौखला गई। बीजेपी के कई नेताओं ने मुझे फोन कर कहा कि चुनाव तो खत्म हो गया। बोला कि जीतनी तो दूर की बात है कि बीजेपी की जमानत जब्त होगी। इन्होंने अपने गुंडे भेजे। कैम्प उखाड़ने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस भेजी। आज उन्होंने फर्जी जांच के आदेश दिए। किस चीज की होगी। कोई हम पैसे इकट्ठे कर रहे हैं। लोगों से कह रहे हैं कि चुनाव के बाद योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आएं।"
Created On :   28 Dec 2024 8:46 PM IST