दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल का योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, यूपी में बिजली स्प्लाई पर उठाए सवाल

अरविंद केजरीवाल का योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, यूपी में बिजली स्प्लाई पर उठाए सवाल
  • दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
  • भाजपा और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी
  • अरविंद केजरीवाल ने यूपी सीएम योगी आदित्याथ पर किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में गुरुवार को दिल्ली के किराड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के समर्थन में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी सरकार और पूर्व सीएम पर निशाना साधा।

अरविंद केजरीवाल का योगी पर पलटवार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमले पर अब अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने हरिनगर में आयोजित चुनावी सभा में कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दिल्ली आए हुए हैं। मैं आज उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता कह रही है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन योगी जी बताएं कि कितने घंटे बिजली आती है यूपी में। यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं।" इसके बाद केजरीवाल ने कहा, "यूपी में 400 यूनिट पर 4000 रूपये का बिल आता है दिल्ली में 0 आता है। योगी बताएं कि आता है या नहीं?"

भाजपा को पानी के बिल को लेकर घेरा

हरिनगर के चुनावी सभा के मंच से केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ सरकार के महाकुंभ के आयोजन को लेकर कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया को पूज्य संतों आशीर्वाद मिल रहा है। यदि मैं और मेरा मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं, तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? इस बात का जवाब उन्हें (अरविंद केजरीवाल) देना चाहिए।"

उन्होंने कहा, ''ये राष्ट्रीय राजधानी है, NDMC इलाके को छोड़ दें तो समूची दिल्ली की क्या हाल है, सब जानते हैं।'' इसके अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पानी के बिल को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "'इन्होंने (बीजेपी) LG के साथ पता नहीं क्या षड्यंत्र रचा, मेरे जेल जाने के बाद हजारों के पानी के बिल आने लगे लोगों के, लेकिन बिल मत भरना। हमारी सरकार आने के बाद सारे बिल माफ कर देंगे।"अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हमारी सरकार आएगी तो महिलाओं को 2100 रूपये देंगे। महिलाए समझदार हैं, लेकिन मर्द थोड़े भटक जाते है। बीजेपी की तरफ चले जाते है, लेकिन सभी महिलाएं इनको समझाएंगी।''

Created On :   23 Jan 2025 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story