कार्यकर्ताओं को सरकारी तनख्वाह देकर पार्टी का काम करवा रहे केजरीवाल: सुधांशु त्रिवेदी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक और घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकारी पद देकर सरकारी तनख्वाह पर नियुक्त कर रहे हैं लेकिन उनसे सरकारी नहीं बल्कि पार्टी का काम करवा रहे हैं।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ मीडिया से बात करते हुए त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का नाम लिया जो सरकारी खजाने से वेतन लेकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा काम करने वाले कई आप कार्यकर्ता अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर रहे हैं।

त्रिवेदी ने आप और उसके नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाले लोगों के नित नए किरदार उभर कर सामने आ रहे हैं। पहले शराब के कारोबार में उनका किरदार दिखा, फिर बिजली के व्यापार में और उसके बाद अदालत के अंदर एवं भ्रष्टाचारियों के साथ सरोकार में भी उनका किरदार दिखा।अब उनका एक नए प्रकार का किरदार दिख रहा है जिसमें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकारी तनख्वाह पर नियुक्त करना और उनसे सरकारी पद पर रहते हुए पार्टी का काम करवाना शामिल है।

उन्‍होंने कहा कि ऐसे कईं लोगों के नाम सामने आए हैं, जो तनख्वाह सरकार से पा रहे हैं, लेकिन काम अरविंद केजरीवाल के लिए कर रहे हैं। जबकि यह वही पार्टी है जिसने शपथ पत्र पर लिखा था कि हम मकान, वाहन और सुरक्षा नहीं लेंगे। आज वो सरकारी खजाने का लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं। सिर्फ 10 साल में ही उनकी यह हालत हो गई है।

सचदेवा ने केजरीवाल सरकार द्वारा की गई अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की इन नियुक्तियों को पूरी तरह से असंवैधानिक बताते हुए कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने लगभग 437 नियुक्तियां रद्द की हैं। सार्वजनिक रूप से जारी पहली सूची में 116 लोगों के नाम थे। उन 116 लोगों की जब उन्होंने जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की, तो आधी रात तक सबके सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट हो गए।

उन्होंने आप के कई कार्यकर्ताओं का नाम और उन्हें सरकारी खजाने से मिलने वाले वेतन का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल से इस पूरे मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2023 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story