लोकसभा सत्र: आपातकाल प्रस्ताव पर राहुल गांधी के अलावा कई बड़े नेता नाखुश, लगातार स्पीकर के खिलाफ जता रहे हैं आपत्ति
- आपातकाल पर बुधवार को लोकसभा सदन में हुई थी चर्चा
- लगातार ओम बिरला से नाराज हैं कांग्रेस
- अखिलेश यादव ने कहा- अतीत को भूले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता ओम बिरला को 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद है। उन्हें लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष के लिए 26 जून 2024 को चुना गया। इसी बीच 1975 में लगाए गए आपातकाल का निंदा प्रस्ताव पढ़ा था और उन्होंने इमरजेंसी की कड़े शब्दों में निंदा की और उसे इतिहास का काला दिन भी कहा था। काग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने इमरजेंसी पर प्रस्ताव से नाखुश नजर आए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे राजनीतिक प्रस्तावों से हम सब को बचना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 18वीं लोकसभा अध्यक्ष के सामने आपातकाल की निंदा के प्रस्ताव पर नाखुश है। उन्होंने कहा लोकसभा अध्यक्ष को ऐसे राजनीतिक प्रस्ताव सबके सामने नहीं लाना चाहिए था। ऐसे राजनीति से उन्हें बचना चाहिए था। सूत्रों से पता चला है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की है। जो कि शिष्टाचार भेंट है।
कांग्रेस नाराज
बता दें, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इमरजेंसी वाले प्रस्ताव से नाराज थे। गुरुवार के बैठक में उन्होंने इमेरजेंसी के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने भी आपातकाल के प्रस्ताव पर निंदा की है। उन्होंने कहा, ''यह हम सबके लिए आश्चर्यजनक है कि किस तरह से अध्यक्ष ने इस मुद्दे ( आपातकाल) को बताया है, सरकार ने जानबूझकर आज का दिन चुना। आज सदन में एक अच्छा माहौल था, आज स्पीकर को लेकर चुनाव होना था। भाजपा और केंद्र सरकार उस माहौल को बिगाड़ना चाह रही थी।''
अतीत को पीछे छोड़े- अखिलेश यादव
इसके अलावा सपा सांसद अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते कहा था, '' बीजेपी ने आज जो भी किया है वह सिर्फ दिखावा है। उस समय ( आपातकाल) सिर्फ वे ही जेल नहीं गए थे। बल्कि सपा और अन्य नेताओं ने भी उस समय को देखा है। हम कब तक अतीत की ओर देखते रहेंगे? क्या बीजेपी लोकतंत्र रक्षक सेनानी को दिया जाने वाला भत्ता बढ़ाएगी?''
Created On :   27 Jun 2024 7:01 PM IST