उत्तर प्रदेश सियासत:: क्या अपना दल (S) के खिलाफ हो रहा षड्यंत्र? अनुप्रिया पटेल ने इशारों ही इशारों में सपा विधायक पर बोला हमला

क्या अपना दल (S) के खिलाफ हो रहा षड्यंत्र? अनुप्रिया पटेल ने इशारों ही इशारों में सपा विधायक पर बोला हमला

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हाल ही में सपा विधायक पल्लवी पटेल ने यूपी की मिर्जापुर सीट से सांसद अनुप्रिया पटेल पर आरोप लगाया था। इस पर अब अनुप्रिया पटेल ने पलटवार किया था। अपना दल एस की नेता ने गुरुवार को संगठन की बैठक के दौरान पल्लवी के लिए अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि हम षड्यंत्रों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि षडयंत्रों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाता है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि संगठन की ताकत को बढ़ाने से सभी षड्यंत्रकारी चुपचाप एक कोने में छुपकर कोने में बैठने के लिए विवश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब कभी भी प्रतिष्ठा पर आंच आएंगी तो हम चुप नहीं रहने वाले है।

सपा विधायक पल्लवी पटेल पर बोला हमला

अनुप्रिया पटेल ने आशीष पटेल के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि हमारे मंत्री ने अभी आपसे बात की। उनके मन दुखी था। इसलिए उन्होंने आपसे अपने मन के दर्द को साझा किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैं पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते सभी भाइयों बहनों और समर्थकों से जो दूर-दराज से आए हैं, उनसे इतना कहना चाहती हूं कि हमारी पार्टी कठोर परिश्रम के बाद इस मुकाम तक पहुंची है।

षड्यंत्र करने वालों पर कही ये बात

इस दौरान सुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपना दल के खिलाफ जो षड्यंत्र चलाया जा रहा है, वह किसके इशारे पर चल रहा है? उसे कहां से और कौन चला रहा है अपना दल का एक-एक शुभचिंतक और समर्थक भली भांति जानता है। उन्होंने कहा कि जो भी षड्यंत्र रच रहे हैं वे कल कान खोल कर सुन ले कि अगर उन्हें गलतफहमी है कि हमारी पार्टी सामाजिक न्याय के मुद्दों को उठाना छोड़ देगी। तो ऐसा हर किस नहीं होने वाला है। जब हमारी पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र होते हैं तो एक बात साफ हो जाती है कि जब भी अपना दल पिछड़ों और दलितों के हाकमरी पर सवाल खड़ा करता है तो कहीं ना कहीं किसी न किसी के पेट में दर्द तो जरूर होता है।

Created On :   2 Jan 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story