लोकसभा चुनाव 2024: एग्जिट पोल डिबेट से दूरी बनाने पर अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'बीजेपी बहुमत में...'

एग्जिट पोल डिबेट से दूरी बनाने पर अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी बहुमत में...
  • कांग्रेस ने एग्जिट पोल डिबेट से बनाई दूरी
  • 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे
  • 1 जून शाम को आएंगे एग्जिट पोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को अंतिम चरण की वोटिंग होने वाली है। इससे पहले कांग्रेस ने अंतिम चरण के तुरंत बाद होने वाले एग्जिट पोल का वहिष्कार किया है। अब इस मामले को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल पर होने वाली चर्चाओं का वहिष्कार कर रही है।

अमित शाह ने कसा तंज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है कि कांग्रेस पार्टी कल एग्जिट पोल पर चर्चा का बहिष्कार कर रही है। कई समय से कांग्रेस अस्वीकार करने की स्थिति में रही है। पूरे चुनाव में ये प्रचार करते रहे कि हमारा बहुमत आने जा रहा है, अब उनको भी स्थिति पता है कि कल के चुनाव के बाद आने वाले एग्जिट पोल में इनकी प्रचंड हार होने वाली है।

अमित शाह ने आगे कहा, "एग्जिट पोल कई समय से चल रहा है, हर बार वो हिस्सा लेते हैं लेकिन इस बार हार के कारण की व्याख्या ना कर पाने की स्थिति में वे इसका बहिष्कार कर रहे हैं। भाजपा ने भी कई चुनाव हारे लेकिन हमने कभी एग्जिट पोल का बहिष्कार नहीं किया। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो एग्जिट पोल होगा वो 400 पार के भाजपा के नारे को जमीन पर उतारने वाले नतीजे लेकर आएगा।"

एग्जिट पोल में कांग्रेस ने नहीं शामिल होने की बताई वजह

कांग्रेस ने अंतिम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को कहा कि वह एक जून को एग्जिट पोल से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में शामिल नहीं होगी। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस चार जून से चर्चाओं में भाग लेगी।

आपको बता दें कल शनिवार 1 जून को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग है, उसके तीन दिन बाद 4 जून को सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना होगी। 1 जून की वोटिंग के बाद टीवी न्यूज चैनल्स पर एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरु हो जाएंगे। इन्हें लेकर न्यूज चैनल्स में डिबेट भी होगी। इन डिबेट में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी ने मना कर दिया है।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, एक्जिट पोल के जरिए सट्टा बाजार को प्रभावित करने की कोशिश हो सकती है। इसलिए पार्टी चार जून को आने वाले नतीजों का इंतजार करेगी। कांग्रेस ने तय किया है कि आखिरी चरण की वोटिंग के बाद टीवी चैनलों पर आने वाले एक्जिट पोल की चर्चा में भाग नहीं लेगी।

Created On :   31 May 2024 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story