बिहार सियासत: सीएम नीतीश के आवास पर NDA की बड़ी बैठक आज, अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

सीएम नीतीश के आवास पर NDA की बड़ी बैठक आज, अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल
  • बिहार में एनडीए की बैठ आज
  • सीएम आवास पर होगी मीटिंग
  • चिराग पासवान भी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में आज यानि रविवार (30 मार्च) को एनडीए (NDA) की बैठ होगी। यह मीटिंग आज दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। शाह के अलावा इस बैठक में एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। इनमें जीतनराम मांझी और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान भी शामिल होंगे। सीएम आवास पर नेताओं के लिए भोज का भी आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी अमित शाह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी।

विधानसभा चुनाव को लेकर हुई थी बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने इससे पहले जो बैठक की थी उसमें बिहार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने कहा था कि इस बार का विधानसभा चुनाव सुशासन और विकास को लेकर लड़ना है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस लक्ष्य को पार करना है।

शाह ने दिया निर्देश

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने निर्देश दिए कि बिहार के हर कार्यकर्ता के घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा होना चाहिए। इसी के साथ यह भी कहा गया कि गांव-गांव तक पहुंचना होगा। इसके अलावा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती काफी धूमधाम से मनाई जाएगी।

इसी साल होने हैं बिहार में चुनाव

आपको बता दें कि, बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव जीतने के लिए सभी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने हाल ही में बजट सत्र के दौरान नीतीश सरकार पर बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था।

Created On :   30 March 2025 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story