दिल्ली विधानसभा सत्र 2025: AAP के सभी विधायकों को किया गया तीन दिन के लिए निलंबित, CAG रिपोर्ट पर हुआ भारी हंगामा, जानें आप के किस विधायक को स्पीकर ने बख्शा?

AAP के सभी विधायकों को किया गया तीन दिन के लिए निलंबित, CAG रिपोर्ट पर हुआ भारी हंगामा, जानें आप के किस विधायक को स्पीकर ने बख्शा?
  • दिल्ली विधानसभा सत्र आज दूसरा दिन
  • सीएजी रिपोर्ट को लेकर हुआ सदन में भारी हंगामा
  • अमानतुल्लाह खान को छोड़कर सभी विधायक सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र का आज (मंगलवार) दूसरा दिन था। सत्र की शुरुआत में जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना अपना अभिभाषण दे रहे थे तब आप के विधायकों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया था। स्पीकर के चुप करवाने पर भी कोई शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने एक-एक करके सभी आप नेताओं को एक दिन के लिए निलंबित करते हुए बाहर निकाल दिया था। हालांकि, आप नेताओं ने सदन के बाहर भी हंगामा जारी रखा और धरने पर बैठ गए थे। आपको बता दें, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को छोड़कर सभी आप विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।

अमानतुल्लाह खान को क्यों नहीं किया गया सस्पेंड?

जानकारी के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान की तबियत ठीक ना होने की वजह से आज (मंगलवार) को सदन में मौजूद नहीं थे। इसलिए ही स्पीकर ने उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की। बता दें, 27 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई होगी, जिसमें सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी।

आशीष सूद ने साधा आप पर निशाना

दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीएजी रिपोर्ट आने के बाद से ही दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने मीडिया से बातचीत करते समय आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि, 'सीएजी रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं, वो बहुत ही चौंकाने वाले हैं और ये साबित करता है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब नीति के जरिए भ्रष्टाचार किया है।' आशीष सूद ने ये भी दावा किया है कि पुरानी सरकार ने इस रिपोर्ट को छुपाने की भी कोशिश की थी। लेकिन अब ये सदन में पेश कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि, सीएजी रिपोर्ट के अलावा और भी अन्य जांच रिपोर्ट्स हैं जिनको पेश करना होगा।

Created On :   25 Feb 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story