UP पॉलिटिक्स: बागपत से CM योगी का अखिलेश यादव पर तंज, कहा - चोरी छिपे कोरोना काटीका लगवाया फिर कुंभ में...

बागपत से CM योगी का अखिलेश यादव पर तंज, कहा - चोरी छिपे कोरोना काटीका लगवाया फिर कुंभ में...

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के बागपत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को किसान नेता चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलन्यास से लेकर रोजगार को लेकर भी दावे किए। बागपत में सीएम योगी ने 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बगैर विपक्ष पर तीखा वार किया।

    सीएम योगी का अखिलेश पर हमला

    कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग को विकास अच्छा नहीं लगता है। प्रयागराज में कुंभ चल रहा है। सुबह 4 बजे से हम कुंभ के व्यवस्था में लगे थे। ये नया उत्तर प्रदेश है। कुंभ में कल तक 50 करोड लोग कुंभ में स्नान कर लेगें। कुछ लोगों ने चोरी - छिपे कोराना का टीका लगाया था। कुछ लोग चोरी छिपे कुंभ में जाकर स्नान कर लिया। और अब जनता को कह रहे है की मत जाओ।

    उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास का रास्ता खेत और खलियान से होकर जाता है। पहले पुलिस की भर्ती नहीं होती थी विकास के लिये पैसे की कमी नहीं होगी। इस साल के अंत तक यूपी को बिना भेदभाव के 60, 000 से ज्यादा पुलिस के जवान मिलेंगे। सीएम ने कहा कि यूपी में बेटी और ब्यापारी दोनों सेफ है।

    किसान नेता अजित सिंह को लेकर कही ये बात

    सीएम योगी ने आगे कहा कि चौधरी अजित सिंह में किसान का तेवर था अजित सिंह ने पूरा जीवन देश के सेवा में लगा दिया। बागपत के विकास के लिये चिंतित रहते थे अजित सिंह। पूरे इलाके और बागपत का विकास हो रहा है। 5, 000 साल पहले पांडवों ने जो 5 गांव में मांगे थे उसमें बागपत भी था। बागपत में आप इतिहास देख सकते है। पूरे वेस्ट यूपी के जनपद के विकास के लिये काम कर रहे है।

    Created On :   12 Feb 2025 6:24 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story