महाकुंभ 2025: अखिलेश यादव की योगी सरकार को नसीहत, प्रयागराज में ट्रैफिक मैनेजमेंट पर कही ये बात

अखिलेश यादव की योगी सरकार को नसीहत, प्रयागराज में ट्रैफिक मैनेजमेंट पर कही ये बात
  • अखिलेश यादव की योगी सरकार को नसीहत
  • प्रयागराज में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था
  • सपा चीफ ने एक्स पर किया पोस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। इसके चलते प्रयागराज की सड़कों पर चक्काजाम की स्थिति देखने को मिल रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक जाम से उबरने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए बड़ी सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने वाहनों को टोल से छुटकारा पाने की नसीहत दी।

अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, " महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा में बाधा कम होगी और जाम का संकट भी। जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं? अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं। खुद सपा चीफ अखिलेश यादव ने टोल के पास खाना खा रहे श्रद्धालुओं से भी बात की है, जिसके फोटो भी उन्होंने एक्स पर पोस्ट किए हैं।"

गौरतलब है कि महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है। महाकुंभ में 26 फरवरी को आखिरी स्नान होगा। इस वजह से प्रयागराज से सटे जिले के बॉर्डर की सड़कों पर चक्काजाम की स्थिति देखने को मिल रही है। महाकुंभ में आज यानी रविवार को एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया है। बीते कई दिनों से रोजाना एक करोड़ से ज्यादा की भीड़ आने की वजह से मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक व्यवस्थाएं।

पुलिस और प्रशानस ले रहे स्थिति का जायजा

इस दौरान प्रयागराज में पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी एकमुश्त होकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। महाकुंभ के डीआईजी पुलिस वैभव कृष्ण खुद संगम से एंट्री तक पैदल भ पैदल ही भ्रमण कर व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि महाकुंम में अप्रत्याशित तीक से ज्यादा आ रही है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   9 Feb 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story