UP Politics: अखिलेश यादव के शिवलिंग वाले दावे पर अब भाजपा का पलटवार, साक्षी महाराज ने कहा - पहले अपना घर खुदवाएं सपा चीफ

अखिलेश यादव के शिवलिंग वाले दावे पर अब भाजपा का पलटवार, साक्षी महाराज ने कहा - पहले अपना घर खुदवाएं सपा चीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बीते दिन सपा चीफ ने लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित सीएम हाउस में शिवलिंग होने का दावा किया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि सीएम हाउस में शिवलिंग होने के लिए खुदाई करने की बात कही थी। सपा चीफ के इस बयान पर अब भापजा जमकर हमलावर है। उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने इटावा स्थित घर की पहले खुदाई करके देख लें। साक्षी महाराज ने कहा कि सपा चीप को केवल सीएम हाउस ही दिख रहा है।

अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा का पलटवार

इतना ही नहीं बल्कि भाजपा सांसद ने साल 2025 के जश्न पर फतवे जारी होने पर भी प्रतिक्रिया दी है। साक्षी महाराज ने कहा कि देश संविधान से चलेगा न की शरीयत से। जो लोग शरीयत की बात कर रहे हैं वह पहले अपनी अक्ल को दुरुस्त करें। भाजपा सांसद ने कहा कि देश फतवों से नहीं चलेगा।

इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ' वह (अखिलेश यादव) अपना वोट बैंक साधना चाह रहे हैं। उन्हें डर हैं कि कहीं उनका मुस्लिम वोट बैंक ने खिसक जाए। इस वजह से वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। यदि उन्हें इस बारे में मालूम था तो जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने क्यों खुदाई नहीं करवाई? ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा को बिना काम करें केवल मुस्लिम वोट बटोरना है। लेकिन यहां (NDA) वोट की मांग के बजाए काम कर रही हैं।

सपा चीफ ने सीएम हॉउस में शिवलिंग होने का किया था दावा

मालूम हो कि, रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने सीएम आवस में शिवलिंग होने का बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा था, 'मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है इसकी भी खुदाई होनी चाहिए। मेरा ये मानना है और भरोसा है, पत्रकार साथी आगे-आगे चले मैं पीछे से चलूंगा।' अखिलेश यादव ने यह बयान संभल में हो रही खुदाई के बीच दिया है।

Created On :   30 Dec 2024 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story