अखिलेश यादव ने दिया नया नारा, कहा '80 हराओ, बीजेपी हटाओ' योगी सरकार पर भी साधा निशाना
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। उत्तरप्रदेश में बीजेपी जहां सभी 80 सीटों को जीतने के लक्ष्य से मैदान पर मेहनत करते दिखाई दे रही है वहीं विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी को सत्ता से हटने के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं। इस बीच रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेख यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता से सभी लोकसभा सीटों में बीजेपी को हराने की बात कहते हुए नया नारा दिया है।
"80 हराओ, बीजेपी हटाओ"
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को हराने की बात कहते हुए नारा दिया कि "80 हराओ, बीजेपी हटाओ"। न्यूज एजेंसी के अनुसार अखिलेश यादव ने योगी उत्तरप्रदेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा "सत्ताधारी सांसद के ख़िलाफ़ पुलिस कर रही एफ़आइआर… चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ… थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल… वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन सरकार!" #अस्सी_हराओ_भाजपा_हटाओ"
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासन में भ्रष्टाचार पनपने के आरोप भी लगाया है। उन्होंने पूछा, "मुख्यमंत्री को यह क्यों नहीं दिखाई दे रहा है कि उनकी नाक के नीचे क्या हो रहा है? क्या उच्च स्तर पर कोई संलिप्तता है? मुख्यमंत्री को अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा याद क्यों नहीं आ रहा है?
वहीं अखिलेश यादव के सभी 80 सीटें जीतने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा "उत्तर प्रदेश में 80 सीटें जीतने के दावों को छोड़ दें, केवल एक लोकसभा सीट, वाराणसी जीतें। अगर आपकी पार्टी ऐसा करती है, मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दूंगा।"
बता दें उत्तरप्रदेश में 80 लोकसभा सीटें है। 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी केवल 5 सीटें ही जीत पाई थी। उनमें से सपा दो सीटें रामपुर और आजमगढ़ से उपचुनाव में बीजेपी से हार गई थी।
Created On :   11 Jun 2023 10:27 PM IST