मायावती का समर्थन: अखिलेश यादव की मांग को मायावती ने दिया समर्थन, दोनों पार्टियों में मिलकर साधा बीजेपी पर निशाना

अखिलेश यादव की मांग को मायावती ने दिया समर्थन, दोनों  पार्टियों में मिलकर साधा बीजेपी पर निशाना
  • अखिलेश यादव ने की जातिगत जनगणना की मांग
  • मायावती ने दिया अखिलेश यादव की मांग पर जोर
  • जल्द से जल्द काम करने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मांग पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जोर दिया है। बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती पर मायावती ने पार्टी समर्तकों और कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देते हुए साथ दिया है। इसके बाद से ही प्रदेश की सियासत में नया मोड़ देखने को मिला है। मायावती के इस समर्थन से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

मायावती ने क्या कहा?

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आज कांशीराम की जयंती पर कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा है कि, बसपा बहुजन समाज पार्टी की सबसे हितैषी पार्टी है और कहा है कि बसपा सरकार के समय ही इस समाज के लोगों का कल्याण हुआ है। उन्होंने पार्टी संस्थापक कांशीराम की बात को वापस से बोलते हुए कहा गै कि बहुजनों को अपने वोट की ताकत को समझना चाहिए और अपने उद्धार के लिए खुद के हाथोंं में सत्ता की चाभी लेनी चाहिए। यही कांशीराम के लिए बहुजनों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

किस मुद्दे पर दिया समर्थन?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव की जातिगत जनगणना की मांग का भी समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि, बहुजन समाज की आबादी इस समय 80 प्रतिशत से भी ज्यादा हो चुकी है। संवैधानिक और कानूनी तौर पर उनके हक के लिए जनगणना से ही जनकल्याण की गारंटी बाबा साहेब ने राष्ट्रीय जनगणना से ही प्रावधान किया है। जनगणना नहीं कराने पर संसदीय समिति की तरफ से भी चिंता जताई गई है। मायावती ने इसका समर्थन करते हुए इस देश और समाज के विकास को नई ओर ले जाने के लिए जरूरी बताया है।

क्या है मामला?

बता दें, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार कई समय से जातिगत जनगणना पर जोर दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के समय बी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था। जिसका फायदा भी देखने को मिला था।

Created On :   15 March 2025 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story