UP Politics: 'हर कोई जानता है वे ऐसे फैसले क्यों ले रही हैं?', मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने पर बोले कांग्रेस नेता

- मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाला
- बीते 15 महीनों में दो बार उत्तराधिकारी बनाकर हटाया
- कांग्रेस नेता दानिश अली ने इसे बसपा का आंतरिक मामला बताया
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को अपने भतीजे आकाश आनंद पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। बसपा सुप्रीमों के इस फैसले पर तमान राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बसपा का आंतरिक मामला बताया।
दानिश अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह बसपा का आंतरिक मामला है। मायावती के स्वभाव के बारे में हर कोई जानता है। हर किसी को मालूम है कि वे ऐसे फैसले क्यों ले रही हैं और वे किस दबाव में हैं।"
आकाश अहंकारी हो गया है - मायावती
भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने की घोषणा करते समय मायावती ने कहा था कि आकाश को पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन उसने जो प्रतिक्रिया दी, वह राजनीतिक मैच्योरिटी नहीं है। वो अपने ससुर के प्रभाव में स्वार्थी, अहंकारी हो गया है।
इससे एक दिन पहले बसपा सुप्रीमो ने आकाश को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, 'मेरे जीते-जी और आखिरी सांस तक पार्टी में मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। मेरे लिए पार्टी और आंदोलन सबसे पहले हैं, परिवार और रिश्ते बाद में आते हैं। जब तक मैं जीवित रहूंगी, तब तक पूरी ईमानदारी से पार्टी को आगे बढ़ाती रहूंगी।'
बता दें कि आकाश मायावती के छोटे बेटे के भाई हैं। बीते 15 दिनों में मायावती ने उन्हें दो बार अपना उत्तराधिकारी घोषित किया और दोनों ही बार हटा दिया। सबसे पहले उन्होंने 10 दिसंबर, 2023 को उत्तराधिकारी बनाया था और इसके बाद 7 मई, 2024 को गलतबयानी की वजह से सभी जिम्मेदारियां छीन ली गईं।
इसके बाद बीते साल जून में उन्हें दोबारा उत्तराधिकारी बनाया और कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन, उनकी गलत बयानबाजी के चलते उनसे सारी जिम्मेदारियां छीन ली गईं।
Created On :   4 March 2025 1:06 AM IST