पश्चिम बंगाल पॉलिटिक्स: 2026 के चुनाव से पहले AIMIM का बड़ा दावा, राज्य में मुस्लिम आबादी पहुंची 40% के पार, ममता सरकार को भी घेरा

2026 के चुनाव से पहले AIMIM का बड़ा दावा, राज्य में मुस्लिम आबादी पहुंची 40% के पार, ममता सरकार को भी घेरा
  • पश्चिम बंगाल में 2026 को होने विधानसभा चुनाव
  • चुनाव से पहले AIMIM ने किया बड़ा दावा
  • मुस्लिम आबादी के 40% तक बढ़ने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा होने की बात कही है। बता दें, पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभआ चुनाव के लिए एआईएमआईएम ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

एआईएमआईएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस संबंध में एआईएमआईएम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। पार्टी प्रवक्ता इमरान सोलंकी ने पार्टी ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में चुनाव लड़ा है और अब बंगाल में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि पिछले पंचायत चुनावों में एआईएमआईएम को मालदा में 60,000, मुर्शिदाबाद में 25,000 और अन्य इलाकों में 15,000-18,000 वोट मिले थे। इस चुनावी रणनीति एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में तैयार किया गया था।

इस दौरान सोलंकी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि फोर्ट विलियम से हाईकोर्ट तक का इलाका वक्फ संपत्ति है, जिसका सत्ता में बैठे लोग लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार को मुस्लिम वोट चाहिए, तो उसे वक्फ बोर्ड के खातों की जानकारी साझा करनी चाहिए।

टीएमसी और बीजेपी पर साधा निशाना

एआईएमआईएम ने टीएमसी और बीजेपी दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। सोलंकी ने कहा कि 90% मुस्लिम वोटों की वजह से टीएमसी सरकार बना पाई, लेकिन उसने मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं किया। उनका दावा है कि टीएमसी सिर्फ चुनावी फायदे के लिए अल्पसंख्यकों का समर्थन लेती है।

सोलंकी ने कहा कि 2011 की जनगणना के बाद से मुस्लिम आबादी में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नए आंकड़ों से यह पुष्टि होगी कि बंगाल में मुस्लिम आबादी 40% से अधिक हो चुकी है। एआईएमआईएम की इस घोषणा से पश्चिम बंगाल की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं और ममता बनर्जी की पार्टी TMC के लिए यह बड़ी चुनौती होसकती है।

Created On :   13 March 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story