AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार की तुलना 'हिटलर' से की, कांग्रेस को बताया 'जोकर'

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार की तुलना हिटलर से की, कांग्रेस को बताया जोकर
  • केंद्र सरकार के खिलाफ ओवैसी का हल्ला बोल
  • मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की करी आलोचना
  • कांग्रेस और बीजेपी में हिंदुत्व के लिए मची होड़- ओवैसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार अपने 9 साल के कार्यकाल को बड़ी ही धूमधाम से मना रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता 'संपर्क अभियान' के तहत देश के अलग-अलग शहरों में जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी का कहना है कि, भारत के इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। मुझे मुगलों से मोहब्बत नहीं है लेकिन इतिहास को नए सिरे से लिखने की तैयारी हो रही है। ऐसा लगता है कि मोदी जी ने ही लाल किला बनवाया है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से टीपू सुल्तान और औरंगजेब पर जबरदस्त तरीके से सियासत हो रही है। हाल ही में महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक घटना सामने आई थी। जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने समाज में अशांति फैलाने के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर टीपू सुल्तान की फोटो लगा दी थी। जिसके बाद से जिले में हिंसा जैसे हालत बन गए थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने इसके विरोध में भारी संख्या में इकट्ठा होकर जोरदार विरोध किया था। जिसमें हिंसा की भी खबरें सामने आई थीं। इसी को देखते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, राज्य में कुछ औरंगजेब की औलादें पैदा हो गई हैं जिन्हें शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जिसका जवाब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी दिया था। अब एक बार फिर औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

टीपू-औरंगजेब पर सियासत तेज

असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, आज अगर आपके पास टीपू सुल्तान की तस्वीर है तो आपके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज हो जाएगा। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि उसी सुल्तान की तस्वीर भारत के संविधान में है। औरंगजेब पर ओवैसी ने कहा कि, पहले आप इस बात की पुष्टि कर ले कि वो वही शख्स है कि नहीं, क्योंकि वो आज से करीब 300 वर्ष पहले मर चुका है। ओवैसी ने आगे कहा कि, कैसे आप दावा कर सकते हैं कि वो उसकी ही फोटो है। बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि, बाबरी के वक्त हमें ये बाबर की औलाद कहते थे लेकिन आज हमें औरंगजेब की औलाद कह रहे हैं।

हिटलर से की तुलना

ओवैसी ने मोदी सरकार की तुलना जर्मनी के खतरनाक शासक हिटलर से कर दी। जिसने लाखों मासूमों को अपने धारदार हथियार से काट डाला था। ओवैसी ने हिटलर से तुलना करते हुए कहा कि, आज हम देश में 1930 वाला जर्मनी देख रहे हैं। जिस तरह यहूदियों के खिलाफ दोयम दर्जे का भेदभाव हुआ था। ओवैसी ने हिटलर के शासन में बनी फिल्म की तुलना भारत में बने फिल्मों से करते हुए कहा कि, भारत में आज कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी जैसे फिल्में बनाई जा रही हैं।

कांग्रेस को 'जोकर' बताया

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को नफरत फैलाने वाला बताया है। उनके मुताबिक, मोदी सरकार ने जब से केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई है तब से ही हिजाब और हलाला के नाम पर 'मॉब लिंचिंग' की घटना हो रही है। जिसकी वजह से समाज के दो समुदायों के बीच गहरी खाई जैसी स्थिति बन गई है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि, उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों पर जुल्म किया जा रहा है। प्रदेश के इलाकों से उन्हें जाने को कहा जा रहा है। जिसमें से एक बीजेपी के अल्पसंख्यक नेता भी है। इसके अलावा ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा और कांग्रेस में हिंदुत्व को लेकर होड़ लगी है कि कौन कितने हिंदुओं को अपने पक्ष में लाने में सफल होता है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ओवैसी ने उसे 'जोकर' बता डाला।

Created On :   12 Jun 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story