लोकसभा चुनाव 2024: मुलाकात के बाद शाह की जनसभा और राजा भैया ने बुलाई पार्टी की बैठक, जानिए प्रतापगढ़ सीट का हाल?
- रघुराज प्रताप सिंह ने 2018 में बनाई थी पार्टी
- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 2019 में दो सीटों पर लड़ा चुनाव
- पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बुलाई बैठक
डिजिटल डेस्क, प्रतापगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के हीरागंज में चुनावी जनसभा करेंगे। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। कौशाम्बी और प्रतापगढ़ सीट पर कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का दबदबा माना जाता है। आज राजा भैया ने चुनाव को लेकर अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की अहम मीटिंग बुलाई है। बीते सप्ताह राजा भैया की गृहमंत्री अमित शाह से बेंगलुरु में मुलाकात भी हुई थी। इस मुलाकात के बाद राजा भैया के प्रभाव वाली सीटों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हुई थीं।
आपको बता दें साल 2018 में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया था, पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। राजा भैया ने पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी को प्रतापगढ़ से और कौशाम्बी सीट से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को उतारा था। दोनों ही प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जिनमें कुंडा और बाबागंज सीटों पर जीत मिली।
अभी तक की जानकारी के अनुसार अब तक आम चुनाव को लेकर राजा भैया की ओर से किसी तरह की कोई घोणषा नहीं की गई है। अब कयास लगाए जा रहे है कि राजा भैया आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद इन सीटों को लेकर कुछ घोषणा करें। कौशाम्बी सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई थी और यहां से राजा भैया की पार्टी की ओर से किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है तो ऐसी संभावना है कि प्रतापगढ़ सीट पर भी राजा भैया किसी प्रत्याशी का ऐलान न करें और किसी पार्टी का समर्थन करें। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कि आयोजित बैठक में बूथ अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभी ग्राम प्रधान और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। यह बैठक कुंडा में बेंती भवन में होनी है।
Created On :   12 May 2024 7:43 AM GMT