एक और शपथ: अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी! राजस्थान के मंत्री ने लिया नया प्रण, मथुरा में कृष्णमंदिर बनने तक एक टाइम भोजन करेंगे

अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी! राजस्थान के मंत्री ने लिया नया प्रण, मथुरा में कृष्णमंदिर बनने तक एक टाइम भोजन करेंगे
  • मंत्री मदन दिलावर ने लिया एक और प्रण
  • कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनने तक खाएंगे एक टाइम खाना
  • इससे पहले राम मंदिर और धारा 370 पर ले चुके शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'जब तक भगवान कृष्ण के जन्मस्थल पर भव्य मंदिर नहीं बन जाता, मैं आज से लेकर उस दिन तक दिन में एक बार भोजन करुंगा।' यह कहना है राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता और भजनलला शर्मा कैबिनेट में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का। उन्होंने यह बात राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में हुए समारोह में कही। दरअसल, मंत्री दिलावर ने राजस्थान के कोटा में अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी में एक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए थे। जिसमें उन्होंने ये बड़ा प्रण लिया। बता दें कि इससे पहले साल 1990 में भी उन्होंने ऐसा ही प्रण लिया था, जो कि राम मंदिर के निर्माण के समय पूरा हुआ था।

क्या था प्रण?

22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के मौके पर देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। समारोह में मंत्री ने एक प्रण लिया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'जब तक भगवान कृष्ण के जन्मस्थल पर भव्य मंदिर नहीं बन जाता, मैं आज से लेकर उस दिन तक दिन में एक बार भोजन करुंगा।' इसके साथ ही उन्होंने लोगों को अपना पुराना प्रण भी याद दिलाया। उन्होंने 1990 के दशक में हुए राम मंदिर आंदोलन के समय की एक घटना शेयर की।

मंत्री ने बताया कि कैसे उन्होंने 90 के दशक में मंदिर आंदोलन के समय उनके सहयोगियों की अवैध हिरासत और हत्या के गलत आरोपों के खिलाफ सैंकड़ों कारसेवकों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही मदन दिलावर ने बताया कि उन्होंने साल 1992 में ही यह प्रण ले लिया था कि जब तक अयोध्या में प्रभू श्रीराम का मंदिर नहीं बन जाता, तब तक वो फूल माला नहीं पहनेंगे।

इसके बाद जब अभिनंदन समारोह में उनके समर्थक उन्हें फूल माला पहनाने लगे तो उन्होंने मना कर दिया। 34 किलोग्राम फूलों की यह माला 108 फीट लंबी थी। उन्होंने इस माला को पहनने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वो 31 जनवरी में अयोध्या जाएंगे। वहां रामलला के दर्शन करने के बाद ही वो कोई माला पहनेंगे।

बता दें कि राम मंदिर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने साल 1990 में धारा 370 को लेकर कसम खाई थीं। तब उन्होंने कहा था कि वह तब तक बिस्तर पर नहीं सोएंगे जब तक कि धारा 370 नहीं खत्म हो जाती। 2019 में जब कश्मीर से धारा 370 हटी तब वह बिस्तर पर सोए। नहीं तो इससे पहले वो चटाई पर ही सोते थे।

Created On :   22 Jan 2024 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story