दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP के 38 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी से CM आतिशी को मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट
- दिल्ली में अगले साल होने है विधानसभा चुनाव
- आप ने जारी की 38 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
- अरविंद केजीरकवाल, आतिशी समेत कई दिग्गजों पर दांव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप के कई दिग्गज नेताओं समेत कुल 38 नेताओं पर दांव लगाया गया है। लिस्ट में नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे। जबकि, मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी से टिकट सौंपा गया है। इसके अलावा आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय को बाबरपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
आप ने जारी की 38 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
इससे पहले आई आप की लिस्ट में 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके कई विधायकों को फिर से टिकट सौंपा गया है। फिलहाल, आप की चौथी लिस्ट में सीएम आतिशी कैबिनेट के मंत्रियों सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, गोपाल राय और मुकेश कुमार अहलावत का टिकट दोहराया गया है। इसके अलावा आप ने पार्टी के बड़े चेहरों में से सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और अमानातुल्ला खान पर दांव लगाया गया है।
आप ने भाजपा से दलबदल कर आए रमेश पहलवान को दिया
38 कैंडिडेट्स की लिस्ट में भाजपा से दलबदल कर आप में शामिल हुए रमेश पहलवान का है। दरअसल, दिल्ली के आप कार्यालय में रविवार को अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद आप ने अपनी लिस्ट में रमेश पहलवान को कस्तुरबा नगर से कैंडिडेट बनाया गया है। बता दें, वर्तमान में रमेश की पत्नी कुसुमलता पार्षद हैं। रमेश के साथ उनके पत्नी कुसुमलता ने भी आप का दामन थामा हैं। मालूम हो कि 2017 में रमेश और कुसुमलता ने आप छोड़ दी थी। इसके 7 साल बाद उन्होंने एक बार फिर से आप का दामन थाम लिया है।
Created On :   15 Dec 2024 3:21 PM IST