यूपी उपचुनाव 2024: INDIA के साथ AAP! यूपी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी पार्टी, संजय सिंह ने बताई नई रणनीति

INDIA के साथ AAP! यूपी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी पार्टी, संजय सिंह ने बताई नई रणनीति
  • 10 सीटों पर चुनावी जंग तेज
  • यूपी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी AAP
  • यूपी उपचुनाव 2024 के लिए सभी दल जुटे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कहीं भी चुनाव नहीं लड़ रही है।

AAP ने रणनीति की स्पष्ट

आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''यूपी की 10 सीटों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी कहीं चुनाव नहीं लड़ रही है, और हमारे जो साथी हैं, हम सब प्रयास करेंगे कि इंडिया गठबंधन की जीत 10 के 10 विधानसभाओं सीटों पर जीत हो। क्योंकि लोकसभा के जो चुनाव परिणाम आए, वह इस बात का सीधा-सीधा संकेत है कि लोग अब पीएम मोदी के जुमलों से, बीजेपी के झूठे वादों से ऊब चुके हैं।''

यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि वह उनकी पार्टी यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ने जा रही है। साथ ही, उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन को सहयोग करेगी। उन्हें जिताने का प्रयास करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि इंडिया गंठबंधन दस के दस सीटों पर जीत दर्ज करें।

10 सीटों पर चुनावी जंग तेज

उत्तर प्रदेश का उपचुनाव धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है। इनमें कई सीटें सासंदी का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। वहीं, कानपुर की सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी मामले में सजा मिलने के बाद खाली हुई है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश की जिन दस सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट का नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी इन सीटों पर चुनाव का ऐलान हुआ है। लेकिन, पार्टियों की ओर से लोकसभा चुनाव के बाद से ही तैयारी जारी है।

बीजेपी, कांग्रेस और सपा ने इन 10 सीटों के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, बीजेपी की ओर से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। राज्य में बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को दो-दो सीटें जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, सपा ने भी चुनाव जीतने के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर प्रभारी को नियुक्त कर दिया है। इधर, बसपा और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी पूरी ताकत के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Created On :   27 Aug 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story