दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल के नाम पर AAP लड़ेगी चुनाव, पूर्व सीएम ने साफ की पार्टी की रणनीति
- नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल
- BJP का मिशन- 'केजरीवाल हटाओ'- केजरीवाल
- 'आप' लगातर कर रही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी। उन्होंने कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव केजरीवाल के नाम पर लड़ा जाएगा। पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम ठोक बजाकर कहते हैं कि हम ईमानदार हैं। अगर मैंने एक पैसे की भी बेईमानी की होती तो इन्होंने जितना दबाव मुझपर डाला है, मैं भी बीजेपी और NDA में शामिल हो गया होता।
आज तक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा कि BJP का मिशन- 'केजरीवाल हटाओ'। लेकिन केजरीवाल का मिशन- 'दिल्ली के लोगों को बचाओ'। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए लड़ रहा हूं, ये मुझे हटाने के लिए लड़ रहे हैं।
नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल
वहीं, आज तक को दिए इंटरव्यू में सीएम आतिशी ने कहा कि इस बार भी वो नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। वहीं, आतिशी ने अपनी सीट को लेकर भी खुलासा करते हुए कहा कि वह कालकाजी सीट से चुनाव लडेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।
वहीं, केजरीवाल से जब पूछा गया कि मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की सीट नहीं जीत पाएंगे इसलिए उनकी सीट बदल दी गई? इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ऐसा नहीं है। मनीष सिसोदिया अवध ओझा को पार्टी में लेकर आए। अवध ओझा इस देश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम हैं। जब मनीष अवध ओझा को लेकर आए तो उन्होंने सीट ऑफर किया था कि मैं अपनी सीट आपको दे रहा हूं। शिक्षक की सीट मैं शिक्षक को विरासत में दे रहा हूं। ये उन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग है।"
2020 के चुनाव में क्या रहा आप का हाल
राज्य में 70 विधानसभा सीटें हैं। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, बीजेपी को केवल 8 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा। इसके अलावा इस चुनाव में कांग्रेस का दिल्ली में सूपड़ा साफ हो गया। 2015 के मुकाबले में आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिलीं। वहीं, कांग्रेस इस चुनाव में भी एक भी सीट नहीं जीत पाई।
Created On :   13 Dec 2024 11:28 PM IST