दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

- बीजेपी दिल्ली में पूर्वाचलियों का वोट कटवा रही है-संजय
- बीजेपी पर पत्नी का नाम कटवाने का आरोप
- संजय सिंह ने पीसी में लगाए आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाक है, तारीखों के ऐलान से पहले आरोपों को दौर शुरू हो गया है। आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। संजय सिंह ने बीजेपी पर मतदाता सूची से अपनी पत्नी का नाम कटवाने का आरोप लगाया है। सांसद सिंह ने रविवार 29 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाया कि बीजेपी दिल्ली में पूर्वाचलियों का वोट कटवा रही है। अपनी पीसी के दौरान सांसद सिंह ने वो आवेदन भी दिखाया जिसमें संजय सिंह की पत्नी अनीता सिहं की जानकारी दी गई है। आवेदन में नाम कटवाने की वजह सिंह की पत्नी के दूसरी जगह शिफ्ट होना बताया जा रहा है।
संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "मैंने मुद्दा उठाया कि बीजेपी दिल्ली में मतदाताओं के नाम हटा रही है। मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा कि क्या ये लोग रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं। क्योंकि उन्होंने कहा कि वे रोहिंग्या, बांग्लादेशी, पूर्वांचलियों के नाम हटा रहे हैं। जब मैंने उन्हें पकड़ा तो बीजेपी भड़क गई। उन्होंने मुझे सबक सिखाने के लिए दिल्ली में नाम हटाने का अभियान शुरू कर दिया क्योंकि मैं पूर्वांचल के लोगों की बात करता हूं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में, उन्होंने मेरी पत्नी अनीता सिंह का नाम हटाने के लिए एक आवेदन दिया। मेरी पत्नी अनीता सिंह भी पूर्वांचल से हैं। नड्डा जी आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
इस दौरान संजय सिंह ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी वाला ऑडियो सुनाया जिसमें वो कह रहे हैं कि जिसका आवेदन डिलीशन के लिए दे रहे है वो सिर्फ रोहिग्या और बांग्लादेशी है। आप नेता संजय ने कहा कि मैं बोल रहा हूं कि हिंदू और पूर्वांचलियों का नाम मतदाता सूची से हटवाया जा रहा है। क्या मेरी पत्नी बांग्लादेशी या रोहिग्या है। इलेक्शन कमीशन को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
Created On :   29 Dec 2024 5:14 PM IST