दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कौन हैं कुलदीप मित्तल जिसके BJP में शामिल होने से अरविंद केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन, AAP से हैं पुराना नाता

कौन हैं कुलदीप मित्तल जिसके BJP में शामिल होने से अरविंद केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन, AAP से हैं पुराना नाता
  • दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
  • कुलदीप मित्तल ने थामा भाजपा का दामन
  • अरविंद केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसे लेकर सियासी दलों के बीच जुबानी जंग के साथ दलबदलने का सिलसिला भी जा रही है। इस बीच मंगलवार को विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा के पूर्व मनोनित पार्षद और निगम के प्रत्याशी कुलदीप मितल को भाजपा ज्वाइन कराई है।

बता दें, शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जमानती हैं। इसके अलावा वह विधानसभा के मजबूत दावेदार भी रह चुके थे। भाजपा का तर्क है कि कुलदीप मित्तल रोहणी से पार्टी के लिए मजबूत चेहरा हैं।

कुलदीप मित्तल ने ज्वाइन की भाजपा

भाजपा में कुलदीप मित्तल के शामिल होने के बाद विजेंद्र गुप्त ने कहा, "आज कुलदीप मित्तल जी बीजेपी में शामिल हुए हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा को ज़ोर मिलेगा। आम आदमी पार्टी आज बहुत सीमित रूप में हैं, इसकी वजह है की उनके नेताओं का विश्वास अब उनके नेतृत्व पर नहीं रहा।"

विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा, "केजरीवाल के रामायण की व्याख्या के बाद वो अब हंसी के पात्र बन गए हैं। अगर कोई और ऐसी बात कहता तो उनके खिलाफ ये इतना बड़ा रोष प्रकट करते की छुपने की जगह भी नहीं मिलती। ये चुनावी हिन्दू इनको रामायण नहीं पता? केजरीवाल जी कभी रामलीला भी देखी है क्या? न पढ़ी न सुनी।"

केजरीवाल को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा, "इतना बड़ा झूठ और ये ड्रामा कर रहें हैं। खिसियानी बिल्ली खम्बा नोच रही है। पूरे देश में केजरीवाल के चरित्र पर प्रश्न चिन्ह लगा है। अब लोगों को समझ आ चुका है कि ये सिर्फ इनका दिखावा है। जब आप लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया था।"

इस दौरान विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज चुनाव प्रचार का पहला दिन है। बीजेपी का चुनाव प्रचार बहुत आगे पहुंच चुका है। आने वाले समय में बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

Created On :   21 Jan 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story